नाम: अवधेश सिंह
पिता का नाम: महेंद्र सिंह
पार्टीः बीजेपी
उम्र: 44 साल
शिक्षाः 10+2 बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल, पटना
प्रत्याशीः हाजीपुर विधानसभा सीट
राजनीति में प्रवेशः हाजीपुर से 2014 में पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे.
अब तक का सफर: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर विधानसभा सीट से 2014 में उप चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बने अवधेश सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उन्होंने 2014 में जेडीयू के राजेंद्र रे को 46401 वोटों से शिकस्त दी थी.