बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने शनिवार रात अपने 99 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें 14 मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए. दिन में ही जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक सतीश कुमार को टिकट मिल गया. सतीश राघोपुर से विधायक हैं. अब बीजेपी के टिकट पर भी राघोपुर से ही चुनाव लड़ेंगे.
नड्डा ने किया ऐलान
पार्टी की दूसरी लिस्ट का ऐलान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया. नड्डा ने यह घोषणा पार्टी की चुनाव समिति की बैठक के बाद की. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए.
Have decided today on second list of 99 candidates for Bihar Polls: JP Nadda pic.twitter.com/NTIn6r5saJ
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015


