जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वाराणसी में उनका विरोध प्रदर्शन ठीक नहीं था.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सामने बीजेपी की धरने की राजनीति सही नही है. आखिर लंका पर बैठकर कौन से रावण की मुखालफत बीजेपी कर रही है. शरद यादव ने कहा कि मोदी और बीजेपी की चुनाव आयोग की आलोचना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी हवा में है और बीजेपी जमीन पर आ गई है.
शरद यादव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला. इस बार त्रिशंकु लोकसभा के अासार बन रहे हैं. शरद यादव ने कहा कि मीडिया का इस समय राजनैतिक इस्तेमाल हो रहा है. चुनाव सुधार का 60 फीसदी हिस्सा मीडिया सुधार से होगा. मीडिया के लिए एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने. चैनल, अखबार का चीफ एडिटर पत्रकार हो, थैली पकड़ने वाला न हो. उन्होंने कहा कि मीडिया की चुनाव में दिवाली होती है.
यादव ने कहा कि वाराणसी में हम सपा का या फिर आम आदमी पार्टी का समर्थन करते, लेकिन हमने आम आदमी कैंडिडेट का समर्थन किया. सवाल हार और जीत का नहीं है, बात है उसूल की. आज के समाजवादी सिर्फ नाम के ही रह गए हैं. गांधी का बेटा गांधी नहीं होता और कबीर का बेटा कमाल भी नहीं होता. हम असली समाजवादी हैं, बाकी सिर्फ नाम के हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शान में कसीद गढ़ते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो काम किया है वो किसी ने भी 68 साल में नहीं किया.