आसन्न लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत आगामी 10 अप्रैल को छह लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित प्रदेश में कुल 13 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया.
राज्य मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुई (सुरक्षित) लोकसभा सीट से बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जदयू के प्रत्याशी तथा सुधांशु शेखर भास्कर ने राजद उम्मीदवार के तौर आज अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं साराराम (सुरक्षित) सीट से जदयू प्रत्याशी के तौर पर पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया, बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान तथा सुरेन्द्र राम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. काराकट संसदीय सीट से आज नामांकन दाखिल करने वालों में बसपा प्रत्याशी संजय केवट, राष्ट्रीय सेवा दल प्रत्याशी प्रदीप कुमार जोशी तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सत्यनारायण सिंह, ज्योति रश्मि और भैरव दयाल सिंह ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
वर्ष 2012 के अवैध पत्थर खनन और आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार डेहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जोशी को पुलिस ने नामांकन दाखिल करने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना में दर्ज उक्त मामले में अदालत द्वारा जोशी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था.
वहीं औरंगाबाद संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी के तौर पर बागी कुमार वर्मा और उषा शरण ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया जबकि नवादा से जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया.