असम में मतदान के लिए लगी लाइन (फोटो: PTI) पश्चिम बंगाल में 77.68%
असम में 82.29%
केरल 70.04%
पुडुचेरी 78.13%
तमिलनाडु 65.11%
बंगाल में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
ओवरऑल प्रतिशत 77.68
हावड़ा 77.93 प्रतिशत
हुगली 79.36 प्रतिशत
दक्षिण 24 परगना 76.68 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने आठ रिटर्निंग अधिकारी हटा दिए हैं. जिन रिटर्निंग अधिकारियों को हटाया गया है उसमें कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, बेलियाघाटा, श्यामपुकुर, और काशीपुर बेलगछिया शामिल है.
केरल में मतदान के दौरान ग्रामीण तिरुवनंतपुरम के काजाखूटम में सीपीआई (एम) और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनके एक एजेंट पर सीपीएम कार्यकर्ताओं की ओर से हमला किया गया था. इसके लिए मामला दर्ज कर लिया गया है. दूसरी ओर, सीपीआईएम ने भी आरोप लगाया कि उनके एक कार्यकर्ता पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था जो गाड़ी में यात्रा कर रहे थे.
यही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता की कार को कथित तौर पर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ दिया गया. पुलिस ने हिंसा के संबंध में कुछ लोगों को पकड़ा है. माना जा रहा है कि वे सीपीआईएम कार्यकर्ता हो सकते हैं.
West Bengal: Many voters at a polling booth in Diamond Harbour constituency claimed that TMC workers didn't let them vote.
— ANI (@ANI) April 6, 2021
"Officials came here but didn't facilitate voting for us," said a woman, earlier today. pic.twitter.com/VJCzLeBJsg
शाम 5 बजे तक बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव में 69 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. तो असम में तीसरे और अंतिम चरण में अब तक 68.41 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि केरल में 61.95 फीसदी, तमिलनाडु में 55.99 फीसदी और पुडडुचेरी में 67.21 फीसदी मतदान हो चुका है.

तमिलनाडु में ही AIADMK की ओर से डीएमके नेता उदयनिधि के खिलाफ शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि उदयनिधि ने वोटिंग के दौरान अपनी पार्टी का बैज लगा रखा था.
तमिलनाडु में डीएमके ने भाजपा प्रत्याशी खुशबू सुंदर पर उनकी कार में उस समय भाजपा का झंडा लगे होने की शिकायत की है जिस समय वह अपना वोट डालने गई थीं. आचार संहिता के अनुसार लोगों को अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाने की अनुमति नहीं है और खुशबू ने कथित रूप से नियम का उल्लंघन किया है.
हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही हैं।
— BJP (@BJP4India) April 6, 2021
बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर दुखी है।
देश और दुनिया में इसकी चर्चा है कि बंगाल की ये कौन सी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं।
- पीएम @narendramodi #BJPAnbeAsolPoriborton
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है और दोपहर 3.00 बजे तक यहां 53.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. जबकि राजधानी चेन्नई में 46.46 फीसदी वोटिंग हुई है.
केरल में दोपहर 2.30 बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
In West Bengal, admn conducts polls in favour of ruling party. That's why, in last Panchayat polls in West Bengal, 34% of voters couldn't vote. It resulted in an unopposed victory of ruling party on 20,000 seats: AR Chowdhary, Congress on EVMs & VVPAT found at TMC leader's house pic.twitter.com/Zi3UouRCzY
— ANI (@ANI) April 6, 2021
बंगाल: 60.85 फीसदी
केरल: 54.92 फीसदी
असम: 64.04 फीसदी
पुडुचेरी: 59.54 फीसदी
तमिलनाडु: 48.01 फीसदी
बंगाल समेत अन्य राज्यों में वोटिंग की रफ्तार बढ़ने लगी है. दोपहर डेढ़ बजे तक के आंकड़े इस प्रकार हैं...
बंगाल: 53.89 फीसदी
तमिलनाडु: 40.93 फीसदी
असम: 53.23 फीसदी
केरल: 47.39 फीसदी
पुडुचेरी: 53.35 फीसदी
असम: 33.18 फीसदी
केरल: 31.54 फीसदी
पुडुचेरी: 35.71 फीसदी
तमिलनाडु: 22.92 फीसदी
पश्चिम बंगाल: 34.71 फीसदी
आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हुआ है. टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए, जिन्होंने उनपर हमला किया.
बंगाल की खानाकुल विधानसभा के उम्मीदवार नजीबुल करीम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की है. विरोध में टीएमसी उम्मीदवार धरने पर बैठ गए हैं.
पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में वोटिंग का सिलसिला जारी है. बंगाल में अभी तक 23.47 फीसदी मतदान हो गया है, वहीं सुबह 11 बजे तक पुडुचेरी में 20.07 फीसदी वोट डाले गए हैं.
Congress leader AK Antony cast his vote at Government High School, Jagathy in Thiruvananthapuram earlier today. #KeralaElections pic.twitter.com/YZNodLilAt
— ANI (@ANI) April 6, 2021
I appeal to all to cast their vote in legislative assembly elections: Tamil Nadu CM Edappadi K Palaniswami pic.twitter.com/0lHXs4HG4Z
— ANI (@ANI) April 6, 2021
बंगाल में मतदान जारी है, इस बीच श्यामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार तनुश्री चक्रवर्ती पोलिंग बूथ के पास दिखाई दीं.

पश्चिम बंगाल में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह नौ बजे तक राज्य में करीब 14.62 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, केरल में सुबह दस बजे तक 20.20 फीसदी वोट डाले गए हैं.
कमल हासन और रजनीकांत ने डाला वोट
— AajTak (@aajtak) April 6, 2021
#Vote #India #Elections #Voting #Stars pic.twitter.com/R7y472h121
केरल में वोटिंग रफ्तार पकड़ रही है. सुबह आठ बजे तक यहां 7.06 फीसदी वोट डले हैं. इनमें 8.16 फीसदी पुरुष, 6.02 फीसदी महिला वोटर हैं, जबकि 1.72 फीसदी ट्रांसजेंडर वोटरों ने मतदान किया है.
बंगाल के चुनावी रण में आरोपों का दौर चल रहा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राईदिघी विधानसभा में उनके पोस्टरों को फाड़ दिया है.

Do cast your votes today- India is counting on you. #Elections2021
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2021
Kannur: Kerala CM Pinarayi Vijayan arrives at a polling booth in Pinarayi to cast his vote#KeralaElections pic.twitter.com/Uy3XvLpatw
— ANI (@ANI) April 6, 2021
बंगाल में मतदान शुरू होते ही टीएमसी ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है. टीएमसी ने साउथ 24 परगना, हावड़ा के कई पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है. टीएमसी की ओर से सुरक्षाबलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है.
पूरी खबर पढ़ें: बंगाल: मतदान से पहले हुगली में BJP समर्थक की मां की मौत, TMC पर पिटाई का आरोप
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021
बंगाल, असम के साथ तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में भी मतदान शुरू हो गया है. चेन्नई में सुबह-सुबह ही सुपरस्टार रजनीकांत ने मतदान किया. उनके अलावा सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन ने भी वोट डाला, कमल हासन अपनी बेटियों श्रुति, अक्षरा के साथ वोट डालने आए. वहीं, केरल में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने वोट डाला.
Chennai: Actor Rajinikanth casts vote at a polling booth in Stella Maris of Thousand Lights constituency#TamilNaduElections pic.twitter.com/PRPGVKE8kv
— ANI (@ANI) April 6, 2021
पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में आज (6 अप्रैल) विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज बंगाल, असम में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है.
गुवाहाटी: विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार नजर आ रही है.
Guwahati: Scores of voters wait in a queue outside polling station 211, 212 A, 212, 213A, 215 and 215 A at the Soil office, ahead of the third and final phase of Assembly elections today#AssamAssemblyPolls pic.twitter.com/ikKV6wTA6X
— ANI (@ANI) April 6, 2021
पुडुचेरी के मतदान केंद्र संख्या 9/26, 9 / 26A के अंदर का दृश्य. मतदान की तैयारी पूरी हो गई है.
Puducherry to vote today in the single-phase Assembly elections
— ANI (@ANI) April 6, 2021
Visuals from inside polling station 9/26, 9/26A at a community hall in Thattanchavady where preparation ahead of voting underway#PuducherryElections2021 pic.twitter.com/v0xKkbRQXq
असम: विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले अमिंगॉन में बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार.
Assam: Voters queue outside Bengali LP & High School in Amingaon, ahead of the third and final phase of Assembly elections today#AssamAssemblyPolls pic.twitter.com/hhVExnPQ6e
— ANI (@ANI) April 6, 2021
असम में आज तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में हिमंत बिस्वा सरमा समेत 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में सील हो जाएगा.
बंगाल में तीसरे चरण के दौरान बीजेपी के स्वप्न दासगुप्ता, टीएमसी के आशिमा पात्रा और सीपीएम के कांति गांगुली की सीटों पर मतदान होना हैं. बंगाल में आज कुल 31 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है.
पश्चिम बंगाल समेत असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.