scorecardresearch
 
Advertisement

बवाल के बीच तीसरे चरण में बंगाल में 77 फीसदी, असम में 82% से अधिक मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अप्रैल 2021, 8:35 PM IST

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में मतदान आज मतदान संपन्न हो गया. कुल मिलाकर इन राज्यों में जमकर वोटिंग हुई है. बंगाल और असम में आज तीसरे चरण का मतदान हुआ जबकि तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में सभी सीटों पर वोटिंग कराई गई. सुबह से ही यहां के मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी रही. हालांकि बंगाल में कई जगह हिंसा की खबरें भी आईं.

असम में मतदान के लिए लगी लाइन (फोटो: PTI) असम में मतदान के लिए लगी लाइन (फोटो: PTI)

हाइलाइट्स

  • बंगाल-असम में तीसरे चरण में 70% से ज्यादा वोटिंग
  • केरल-तमिलनाडु में भी 65 फीसदी से अधिक मतदान
  • बंगाल में जारी रहा टीएमसी-बीजेपी में आरोपों का दौर
  • तमिलनाडु और केरल में कई स्टार्स ने भी डाले वोट
7:33 PM (4 वर्ष पहले)

विधानसभा चुनावः शाम 7:11 बजे तक की वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल में 77.68%
असम में 82.29%
केरल 70.04%
पुडुचेरी 78.13%
तमिलनाडु 65.11%

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

बंगालः शाम 5 बजे तक 77 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
ओवरऑल प्रतिशत 77.68
हावड़ा 77.93 प्रतिशत
हुगली 79.36 प्रतिशत
दक्षिण 24 परगना 76.68 प्रतिशत

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

बंगालः चुनाव आयोग ने हटाए 8 रिटर्निंग अधिकारी

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने आठ रिटर्निंग अधिकारी हटा दिए हैं. जिन रिटर्निंग अधिकारियों को हटाया गया है उसमें कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, बेलियाघाटा, श्यामपुकुर, और काशीपुर बेलगछिया शामिल है.

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

केरलः बीजेपी-सीपीआईएम कार्यकर्ताओं में झड़प

Posted by :- Surendra Verma

केरल में मतदान के दौरान ग्रामीण तिरुवनंतपुरम के काजाखूटम में सीपीआई (एम) और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनके एक एजेंट पर सीपीएम कार्यकर्ताओं की ओर से हमला किया गया था. इसके लिए मामला दर्ज कर लिया गया है. दूसरी ओर, सीपीआईएम ने भी आरोप लगाया कि उनके एक कार्यकर्ता पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था जो गाड़ी में यात्रा कर रहे थे.

यही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता की कार को कथित तौर पर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ दिया गया. पुलिस ने हिंसा के संबंध में कुछ लोगों को पकड़ा है. माना जा रहा है कि वे सीपीआईएम कार्यकर्ता हो सकते हैं.

Advertisement
5:28 PM (4 वर्ष पहले)

बंगालः महिला वोटर्स की नाराजगी

Posted by :- Surendra Verma
5:19 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में 5 बजे तक 69 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

शाम 5 बजे तक बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव में 69 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. तो असम में तीसरे और अंतिम चरण में अब तक 68.41 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि केरल में 61.95 फीसदी, तमिलनाडु में 55.99 फीसदी और पुडडुचेरी में 67.21 फीसदी मतदान हो चुका है.

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

TN: AIADMK ने की डीएमके नेता उदयनिधि की शिकायत

Posted by :- Surendra Verma

तमिलनाडु में ही AIADMK की ओर से डीएमके नेता उदयनिधि के खिलाफ शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि उदयनिधि ने वोटिंग के दौरान अपनी पार्टी का बैज लगा रखा था.

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

TN: DMK ने की खुशबू की शिकायत

Posted by :- Surendra Verma

तमिलनाडु में डीएमके ने भाजपा प्रत्याशी खुशबू सुंदर पर उनकी कार में उस समय भाजपा का झंडा लगे होने की शिकायत की है जिस समय वह अपना वोट डालने गई थीं. आचार संहिता के अनुसार लोगों को अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाने की अनुमति नहीं है और खुशबू ने कथित रूप से नियम का उल्लंघन किया है.

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

हावड़ा रैली में बोले PM मोदी- दिख रही दीदी की हार की हताशा

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
3:56 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 53.55 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है और दोपहर 3.00 बजे तक यहां 53.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. जबकि राजधानी चेन्नई में 46.46 फीसदी वोटिंग हुई है.

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में 54 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

केरल में दोपहर 2.30 बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

अधीर रंजन चौधरी ने लगाया आरोप

Posted by :- Surendra Verma
3:19 PM (4 वर्ष पहले)

दोपहर तीन बजे तक का क्या है वोटिंग का अपडेट...

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल: 60.85 फीसदी
केरल: 54.92 फीसदी
असम: 64.04 फीसदी
पुडुचेरी: 59.54 फीसदी
तमिलनाडु: 48.01 फीसदी

1:58 PM (4 वर्ष पहले)

दोपहर डेढ़ बजे तक वोटिंग के आंकड़े

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल समेत अन्य राज्यों में वोटिंग की रफ्तार बढ़ने लगी है. दोपहर डेढ़ बजे तक के आंकड़े इस प्रकार हैं...

बंगाल: 53.89 फीसदी
तमिलनाडु: 40.93 फीसदी
असम: 53.23 फीसदी
केरल: 47.39 फीसदी
पुडुचेरी: 53.35 फीसदी
 

Advertisement
12:30 PM (4 वर्ष पहले)

दोपहर 12 बजे तक कहां कितना मतदान ?

Posted by :- Mohit Grover

असम: 33.18 फीसदी
केरल: 31.54 फीसदी
पुडुचेरी: 35.71 फीसदी
तमिलनाडु: 22.92 फीसदी
पश्चिम बंगाल: 34.71 फीसदी

12:07 PM (4 वर्ष पहले)

आरमबाग में टीएमसी उम्मीदवार ने लगाया हमले का आरोप

Posted by :- Mohit Grover

आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हुआ है. टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए, जिन्होंने उनपर हमला किया.

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी के विरोध में धरने पर टीएमसी उम्मीदवार

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल की खानाकुल विधानसभा के उम्मीदवार नजीबुल करीम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की है. विरोध में टीएमसी उम्मीदवार धरने पर बैठ गए हैं. 

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल के साथ-साथ दक्षिण में दिख रहा मतदाताओं का जोश

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में वोटिंग का सिलसिला जारी है. बंगाल में अभी तक 23.47 फीसदी मतदान हो गया है, वहीं सुबह 11 बजे तक पुडुचेरी में 20.07 फीसदी वोट डाले गए हैं. 

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में मतदान के बीच पोलिंग बूथ पहुंची बीजेपी नेता

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल में मतदान जारी है, इस बीच श्यामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार तनुश्री चक्रवर्ती पोलिंग बूथ के पास दिखाई दीं. 

Advertisement
9:50 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 9 बजे तक 14.62 फीसदी मतदान

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह नौ बजे तक राज्य में करीब 14.62 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, केरल में सुबह दस बजे तक 20.20 फीसदी वोट डाले गए हैं. 

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में जारी है वोटिंग

Posted by :- Mohit Grover
8:23 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

Posted by :- Mohit Grover

केरल में वोटिंग रफ्तार पकड़ रही है. सुबह आठ बजे तक यहां 7.06 फीसदी वोट डले हैं. इनमें 8.16 फीसदी पुरुष, 6.02 फीसदी महिला वोटर हैं, जबकि 1.72 फीसदी ट्रांसजेंडर वोटरों ने मतदान किया है. 

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया पोस्टर फाड़ने का आरोप

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल के चुनावी रण में आरोपों का दौर चल रहा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राईदिघी विधानसभा में उनके पोस्टरों को फाड़ दिया है. 

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने वोटरों से की खास अपील...

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

मतदान करने पहुंचे केरल के सीएम पिनराई विजयन

Posted by :- Mohit Grover
8:07 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों बेटियों के साथ वोट डालने पहुंचे कमल हासन

Posted by :- Mohit Grover
7:52 AM (4 वर्ष पहले)

मतदान शुरू होते ही टीएमसी का आरोप

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल में मतदान शुरू होते ही टीएमसी ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है. टीएमसी ने साउथ 24 परगना, हावड़ा के कई पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है. टीएमसी की ओर से सुरक्षाबलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है. 

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल: मतदान से पहले हुगली में BJP समर्थक की मां की मौत

Posted by :- Mohit Grover

पूरी खबर पढ़ें: बंगाल: मतदान से पहले हुगली में BJP समर्थक की मां की मौत, TMC पर पिटाई का आरोप

7:34 AM (4 वर्ष पहले)

वोटरों से पीएम मोदी की अपील

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:33 AM (4 वर्ष पहले)

रजनीकांत, कमल हासन ने डाला वोट

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल, असम के साथ तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में भी मतदान शुरू हो गया है. चेन्नई में सुबह-सुबह ही सुपरस्टार रजनीकांत ने मतदान किया. उनके अलावा सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन ने भी वोट डाला, कमल हासन अपनी बेटियों श्रुति, अक्षरा के साथ वोट डालने आए. वहीं, केरल में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने वोट डाला.

7:07 AM (4 वर्ष पहले)

सभी पांच राज्यों में वोटिंग शुरू

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में आज (6 अप्रैल) विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज बंगाल, असम में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. 

6:25 AM (4 वर्ष पहले)

गुवाहाटी: मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार 

Posted by :- Ashish Mishra

गुवाहाटी: विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार नजर आ रही है. 

6:24 AM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में मतदान की तैयारी पूरी

Posted by :- Ashish Mishra

पुडुचेरी के मतदान केंद्र संख्या 9/26, 9 / 26A के अंदर का दृश्य. मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. 

6:00 AM (4 वर्ष पहले)

असम: बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार

Posted by :- Ashish Mishra

असम: विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले अमिंगॉन में बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार.  

Advertisement
5:48 AM (4 वर्ष पहले)

असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 

Posted by :- Ashish Mishra

असम में आज तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में हिमंत बिस्वा सरमा समेत 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में सील हो जाएगा. 

5:47 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल चुनाव: तीसरे चरण के बड़े चेहरे

Posted by :- Ashish Mishra

बंगाल में तीसरे चरण के दौरान बीजेपी के स्वप्न दासगुप्ता, टीएमसी के आशिमा पात्रा और सीपीएम के कांति गांगुली की सीटों पर मतदान होना हैं. बंगाल में आज कुल 31 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. 
 

5:45 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में आज होगी वोटिंग

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल समेत असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है.  इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. 

Advertisement
Advertisement