scorecardresearch
 

दिल्ली के चुनावी दंगल में AAP कार्यकर्ताओं का नया अस्त्र, 'मैंगो रेडियो'

चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली की राजनीति में अब आम आदमी के रेडियो ने एंट्री ली है. आम आदमी पार्टी अब अपना प्रचार अब एक वेब रेडियो से करने जा रही है. इसका नाम 'मैंगो रेडियो' रखा गया है.

Advertisement
X
Mango radio
Mango radio

चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली की राजनीति में अब आम आदमी के रेडियो ने एंट्री ली है. आम आदमी पार्टी अब अपना प्रचार अब एक वेब रेडियो से करने जा रही है. इसका नाम 'मैंगो रेडियो' रखा गया है.

यह एक वेब ऑडियो स्टेशन है यानी किसी रेडियो फ्रीक्वेंसी पर आधारित नहीं है, बल्कि इंटरनेट पर एक यूआरएल के जरिये चलता है. इसकी एंड्रॉयड एप्लीकेशन आने और पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट से जोड़े जाने के बाद इसका औपचारिक लॉन्च किया जाएगा. इसमें दो दिन का समय और लग सकता है. हालांकि अब भी इसे mango.radiojar.com पर सुना जा सकता है.

सुनाया जा रहा केजरीवाल का भाषण
इस रेडियो का जिंगल है, 'मैंगो मैंगो, आम आदमी का रेडियो.' फिलहाल इसमें पार्टी का चुनावी एंथम 'पांच साल केजरीवाल', AAP के बारे में दिल्ली वालों की राय, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के हालिया भाषण, पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस और रेडियो विज्ञापन आदि चलाए जा रहे हैं. इसमें अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने के बीजेपी के फैसले पर AAP नेता मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस और केजरीवाल का नांगलोई जनसभा में दिया भाषण भी सुनाया जा रहा है. यहां केजरीवाल के उस भाषण को खासा तवज्जो दी गई है जिसमें वह कहते हैं, 'दिल्ली की राजनीति में एक बात तो सीख ली. चाहे कुछ भी हो जाए इस्तीफा मत दो. इस बार कुछ भी हो जाए, इस्तीफा नहीं देंगे. पूरे पांस साल सरकार चलाएंगे.'

Advertisement

कार्यकर्ताओं की पहल है रेडियो
मैंगो रेडियो का क्रिएटिव कंटेंट आईआईटी पासआउट नंदन मिश्रा, जबकि मैनेजमेंट सुमित नेगी देख रहे हैं. सुमित ने बताया कि यह आम आदमी पार्टी (AAP) का आधिकारिक रेडियो नहीं है. इसे कुछ कार्यकर्ताओं ने स्वत:स्फूर्त प्रेरणा से बनाया है और इसमें पार्टी पूरा सहयोग कर रही है. सुमित ने बताया कि अभी इसमें रिकॉर्डेड ऑडियो प्रोग्राम चलाया जा रहा है. लेकिन इसमें रोजाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जनसभाओं और नई सूचनाओं और विज्ञापनों को भी दैनिक आधार पर जोड़ा जाएगा. चुनाव से पहले तक कार्यकर्ताओं की इसे लाइव रेडियो में तब्दील करने की योजना है.

इस रेडियो पर फिलहाल भ्रष्टाचार के अलावा पार्टी के नए मुद्दों और वादों का भी जमकर प्रचार किया जा रहा है. बिजली, पानी और भ्रष्टाचार पार्टी के कोर मुद्दे रहे हैं, लेकिन मैंगो रेडियो पर महिला सुरक्षा, थानों के सुधार, नए कॉलेज, सीसीटीवी कैमरे और एजुकेशन लोन आदि का भी जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है.

प्रचार का वैकल्पिक माध्यम!
इस रेडियो की जरूरत क्यों महसूस हुई, सुमित इसकी दो वजहें बताते हैं. एक, उन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनसभाओं को न्यूज चैनलों पर पर्याप्त स्पेस नहीं मिलता, लिहाजा कार्यकर्ता प्रचार का एक वैकल्पिक माध्यम बनाना चाहते थे. दूसरे, यूट्यूब पर भी पार्टी अपने प्रमुख कार्यक्रमों का लाइव टेलीकास्ट करती है, लेकिन ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च होने और इंटरनेट की स्पीड के चलते कई यूजर्स यूट्यूब पर उसे देख नहीं पाते. सुमित बताते हैं, 'यूट्यूब पर 150 एमबी की फाइल का ऑडियो हम महज 5 से 6 एमबी में दे सकते हैं. '

Advertisement

सुमित ने बताया कि औपचारिक लॉन्चिंग के बाद 'मैंगो रेडियो' पार्टी दफ्तरों के लाउड स्पीकरों में चलाया जाएगा. वहीं पार्टी के आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर हैंडल से इसे प्रमोट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement