scorecardresearch
 

AAP का घोषणापत्र: आधे दामों पर देंगे 24 घंटे बिजली, 15 लाख CCTV लगाएंगे

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली के बिल आधे करने, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, फ्री वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरों, जनलोकपाल बिल, बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त करने जैसे अहम वादे किए हैं.

Advertisement
X
Arvind kejriwal
Arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली के बिल आधे करने, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, फ्री वाई-फाई, 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे, जनलोकपाल बिल, बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त करने जैसे अहम वादे किए हैं. दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि जो लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं, उनकी और वरिष्ठ नागरिकों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.

पढ़ें: AAP के घोषणापत्र के 40 अहम वादे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास करेगी और इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार भी AAP सरकार ने बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश दिया था और इस बार भी कंपनियों का ऑडिट कराया जाएगा. केजरीवाल ने दिल्ली में 20 नए कॉलेज और 500 नए स्कूल खोलने का भी वादा किया है.
विरोधी बोले, घोषणापत्र है या कॉमेडी सर्कस
वहीं, घोषणापत्र जारी होने के तुरंत बाद ही विरोध‍ियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से पूछा वादों को पूरा करने के लिए संसाधन कहां से लाएंगे? बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र इस बात पर मुहर लगाता है कि पार्टी सत्ता में नहीं आएगी.

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने तो घोषणापत्र का ऐलाना पूरा होने से पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे डाली. तिवारी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र है या फिर कॉमेडी सर्कस.

AAP का जवाब, इतनी जल्दी पढ़ लिया मेनिफेस्टो?
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आप महिला विरोधी है और इसलिए वहां से सभी महिलाएं पलायन कर रहीं हैं.'

 

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने विरोधि‍यों पर चुटकी लेते हुए कहा, 'विपक्ष‍ियों ने हमारा मैनिफेस्टो इतनी जल्दी पढ़ लिया? इन लोगों ने तो रैपिड रीडिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले.'
'हमारे लिए धर्मग्रन्थ की तरह है घोषणापत्र'

घोषणापत्र जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पार्टी 'दिल्ली डायलॉग' संवाद कार्यक्रम में पहले ही कई घोषणाएं कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'घोषणापत्र हमारे लिए गीता, बाइबल, कुरान और गुरुग्रंथ साहिब की तरह है. अगले 5 साल पार्टी क्या करेगी, इसका इसमें जिक्र है. हमारा मेनिफेस्टो एक दिन का काम नहीं है. चार महीने की मेहनत है. आशीष खेतान की अध्यक्षता में इसे बनाया गया है. AAP 'जो कहा, सो किया' में यकीन रखती है. दूसरी पार्टियों के लिए मेनिफेस्टो एक औपचारिकता है कि चुनाव है तो कुछ तो बोलना ही है.'

केजरीवाल ने इस मौके पर विरोधी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पिछले तीन मेनिफेस्टो देखें तो उसमें ज्यादातर मुद्दों पर तो उन्होंने 15 सालों में काम भी शुरू नहीं किया. वहीं, बीजेपी तो मेनिफेस्टो ला ही नहीं रही. क्योंकि उन्हें वादे पूरे न कर पाने का डर है. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली में बिजली 30 फीसदी कम करेंगे. लेकिन पिछले 8 महीनों में बिजली के दाम दो बार बढ़ा दिए. महंगाई और रिश्वतखोरी दूर करने का वादा भी किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं कर पाए.'

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बीजेपी को प्रदेश की समस्याओं के बारे में पता ही नहीं है. उन्होंने कहा, 'सीएम उम्मीदवार से पूछा गया अनाधिकृत कालोनियों के बारे में तो वह जेजे कॉलोनी के बारे में बताने लगीं.'

Advertisement
Advertisement