scorecardresearch
 

सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ने से AAP प्रत्याशी का इनकार, पार्टी ने उतारा दूसरा कैंडिडेट

आम आदमी पार्टी को मंगलवार को एक और झटका उस वक्त लगा जब रायबरेली से पार्टी के उम्मीदवार ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया. जस्टिस (रिटायर्ड) फखरुद्दीन ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अपना नामांकन वापस ले लिया.

Advertisement
X
Sonia Gandhi
Sonia Gandhi

आम आदमी पार्टी को मंगलवार को एक और झटका उस वक्त लगा जब रायबरेली से पार्टी के उम्मीदवार ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया. जस्टिस (रिटायर्ड) फखरुद्दीन ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अपना नामांकन वापस ले लिया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खबर की पुष्टि कर दी है. जस्टिस फखरुद्दीन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज रह चुके हैं.

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि फखरुद्दीन ने पार्टी को बता दिया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने अब उनकी जगह सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है.

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही अर्चना के रायबरेली से चुनाव लडऩे की अटकलें लगाई जा रही थीं. वह अपने स्तर से तैयारी भी कर रही थीं, पर चार दिन पहले जस्टिस फखरुद्दीन रायबरेली से प्रत्याशी घोषित हुए थे. इसके बाद फखरुद्दीन न तो रायबरेली आए और न ही जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. देर शाम मीडिया प्रभारी रामविलास ने बताया कि अर्चना का टिकट फाइनल हो गया है. इसी के बाद से नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वह 9 अप्रैल को नामांकन करेंगी.

गौरतलब है कि अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं में से एक कुमार विश्वास को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार अजय अग्रवाल ने भी सोमवार को नामांकन भर दिया है.

Advertisement
Advertisement