लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. हम किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करने जा रहे.’ पासवान ने कहा, ‘वैसे तो पार्टी के पास सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त कोष नहीं है फिर भी हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.’ उनके मुताबिक यह चुनाव मुख्य रूप से दलितों के खिलाफ अत्याचार, धर्मनिरपेक्षता, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या सहित अन्य मुद्दों पर लड़ा जाएगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मोदी भले ही विभिन्न कार्यक्रमों में मुसलमानों के साथ मंच साझा करते हो लेकिन सचाई यह है कि राज्य में मुसलमान अभी भी दहशत में जी रहे हैं.’