लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के गया और मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए प्रदेश के वैशाली और विक्रमशिला में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग की है.
पटना में शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पासवान ने बिहार के गया और मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने प्रदेश के वैशाली और भागलपुर जिला के विक्रमशिला में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनसंख्या के हिसाब से यहां चार केंद्रीय विश्वविद्यालय होने चाहिए.
पासवान ने किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा की स्थापना में तेजी लाए जाने की मांग करते हुए कहा कि राजधानी पटना में स्थित पटना विश्वविद्यालय को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए.