बीजेपी ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की. रात जारी हुई सूची में कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं. हालांकि सांसद श्रीपाद नाइक का नाम नहीं है जिन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल रात दिल्ली में हुई और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी की मौजूदगी में सूची को अंतिम रूप दिया गया.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि बैठक में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और अन्य सदस्य मौजूद थे.
भाजपा ने तीन मार्च को होने वाले चुनाव के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से गठबंधन किया है. पार्टी ने 40 में से आठ सीटें एमजीपी के लिए छोड़ी हैं और एक निर्दलीय प्रत्याशी को भी समर्थन दे रही है.