कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिनमें मुख्यमंत्री दिगम्बर कामथ, विधानसभा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर के नाम शामिल हैं.
कामथ को पार्टी ने मरगावो से, राणे को पोरियम से तथा शिरोडकर को सिरोडा से उम्मीदवार बनाया है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए तीन मार्च को चुनाव होना है. यहां कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
दोनों दलों में हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस 33 और एनसीपी सात सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में विश्वजीत राणे का नाम भी शामिल है जो वालपोई से उम्मीदवार होंगे. वह विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र हैं. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ को नवेलीम से चुनाव मैदान में उतारा है.