scorecardresearch
 

बिहार में विकास के लिए मिला जनादेशः नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘यह बिहार के लोगों की जीत है. हम इसे हमारे गठबंधन की जीत के तौर पर नहीं देखते हैं. हम ज्यादा मेहनत करने से पीछे नहीं हटूंगा.’

Advertisement
X

बिहार में लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल करने वाली जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के नायक नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ‘चुनाव के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को विशाल बहुमत मिल रहा है. मैं इसके लिए बिहार की जनता को अपनी तरफ से और एनडीए की तरफ से बधाई देता हूं.’

नीतीश ने कहा, ‘यह बिहार के लोगों की जीत है. हम इसे हमारे गठबंधन की जीत के तौर पर नहीं देखते हैं. बिहार के लोगों का फैसला है कि वो आगे बढ़ेंगे. मैं बिहार के लोगों को एक ही वचन देना चाहूंगा कि हमने जिस प्रकार से मेहनत की उससे भी ज्यादा मेहनत करने से पीछे नहीं हटूंगा.’

बिहार में विकास की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री ने कहा. ‘बिहार की जनता बिहार को तरक्की के रास्ते पर देखना चाहती है. लोगों ने उत्साह का परिचय दिया है. जिस तरह से महिलाएं भारी संख्या में वोट डालने निकलीं. उनकी भागीदारी को और लोगों की भागीदारी को मेरा सलाम.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि वो पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे और लोगों की आकांक्षा पर खड़ा होने की पूरी कोशिश करेंगे.

नीतीश ने कहा, ‘बिहार के लोगों ने बता दिया है कि काम के आधार पर वोट मिलता है, यह परिणाम देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा.’

नीतीश कुमार ने मीडिया पर बोलते हुए कहा कि मीडिया आपके काम को देखता है और अहमियत भी देता है. लोगों को अपने काम को आगे रखना चाहिए. जब आपदा आयी तो बिहार के लोगों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा तब मीडिया ने वो चेहरा दिखाया. लेकिन जब बिहार में विकास हुआ तो मीडिया ने वो भी दिखाया. {mospagebreak}

नीतीश ने कहा, ‘हमारे पास काम करने की इच्छा शक्ति है, मैं पूरे लगन और ईमानदारी के साथ बिहार में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की पूरजोर कोशिश करूंगा.’

उन्होंने बिहार में हुए स्वच्छ चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग को बिहार पर भरोसा करना होगा. साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया, ‘अब बिहार पुराने दौर में लौट कर नहीं जाने वाला है यह आश्वासन देना चाहूंगा.’

नीतीश ने कहा, ‘यह बिहार के लोगों की जीत है, मेरी ओर से बिहार की जनता को बधाई.’

यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में भाजपा मजबूत बन कर उभरी है नीतीश कुमार ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन काफी सराहनीय रहा है, यह गठबंधन कायम रहेगा. कौन ज्यादा मजबूत हुआ यह प्रश्न नहीं है. इस चुनाव में बिहार मजबूत हुआ है.’

Advertisement

जब संवाददाताओं ने यह पूछा कि क्या अब वो भारत के प्रधानमंत्री बनने के प्रबल दावेदार बन कर उभरे हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे जनमत मुख्यमंत्री बनने का मिला है, प्रधानमंत्री बनने का नहीं. अगले पांच साल में मैं बिहार को विकास की राह पर आगे ले जाना चाहता हूं.’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘मुझमें काम करने की शक्ति है वो बिहार के लिए है. इसके आगे मैं नहीं सोचता हूं.’

Advertisement
Advertisement