scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा में इस बार 52 करोड़पति विधायक

दिल्ली विधानसभा में इस बार 52 करोड़पति विधायक पहुंचे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं. इस बार के चुनाव में 265 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा में इस बार 52 करोड़पति विधायक पहुंचे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं. इस बार के चुनाव में 265 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे. हालांकि कई उम्मीदवार ऐसे भी जीतकर आए हैं, जिनके पास लाख रुपये भी नहीं हैं, लेकिन जनता ने उन्हें अपना नुमाइंदा बनाया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों में कम से कम 52 करोड़पति हैं. कुल 70 सीटों में तीन चौथाई उम्मीदवारों की संपति करोड़ों में है. इस करोड़पति क्लब में आधे से ज्यादा बीजेपी के विधायक हैं. इन करोड़पति विधायकों में हर्षवर्धन और अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.

चुनाव जीतने वाले करोड़पति विधायकों में रजौरी गार्डन सीट से चुनाव जीतने वाले शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. 235 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक सिरसा ने कांग्रेस के धनवति चंदेला को ग्यारह हजार से ज्यादा वोटों से हराया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 265 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार जो उम्मीदवार चुनाव जीतकर आए हैं, उनकी औसत संपत्ति 3.43 करोड़ रुपये हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2008 के चुनाव में विधायकों की औसत संपत्ति 1 करोड़ 77 लाख रुपये थी. इस बार कुल 796 उम्मीदवारों में चार लोगों ने अपनी संपत्ति नगन्य घोषित की थी, जबकि 174 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 5 लाख से कम घोषित की थी. दिलचस्प बात ये है कि सीमापुरी सीट के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह कोली ने अपनी संपत्ति सबसे कम 20 हजार आठ सौ रुपये घोषित की थी. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता वीर सिंह धींगन को करीब 12 हजार वोटों से हराया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की जीत का गवाह बनने के लिए राजधानी के हनुमान रोड पर जमा होने वाले आम आदमी पार्टी के समर्थकों में एक बड़ा तबका लंदन से आए एनआरआई का भी था. इनमें से कुछ इंजीनियर और कुछ दूसरे पेशे से जुड़े हुए थे.

Advertisement
Advertisement