प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लॉकर से सोना निकल रहा है और ये आलू से बना हुआ सोना नहीं है, असली सोना है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी तुष्टिकरण की नीति से असामाजिक तत्वों को खुला छोड़ कर राज्य को अपराधों और दंगों के मामले में टॉप पर पहुंचा दिया है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने 'जादूगर' को वोट नहीं देने का फैसला किया है और चुनाव के बाद कांग्रेस राज्य से गायब हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा- 3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भारत विश्व में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में पिछले 5 साल में क्या हुआ, आप सभी जानते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है. उन्होंने कहा कि 'जादूगर जी, आपको कोई वोट नहीं मिलेगा'.
पीएम मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस आती है, आतंकवादियों, अपराधियों और दंगाइयों को छोड़ दिया जाता है. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सब कुछ है. कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, भले ही इसके लिए आपको अपना जीवन दांव पर लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के शासन में राज्य में महिलाओं और दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. चाहे होली हो, रामनवमी हो, या हनुमान जयंती हो, आप लोग कोई भी त्योहार शांति से नहीं मना पाए. राजस्थान में दंगे, पथराव, कर्फ्यू, ये सब चलता रहा.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि महिलाएं बलात्कार के फर्जी मामले दर्ज कराती हैं. उन्होंने पूछा कि क्या वह महिलाओं की रक्षा कर सकते हैं? क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार है?"
उन्होंने राजस्थान को मर्दाना राज्य बताने पर नाम लिए बिना गहलोत के एक करीबी मंत्री की भी आलोचना की और कहा कि ऐसी टिप्पणियों से महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने सदस्यों के ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए. पीएम मोदी की ये टिप्पणी राजस्थान के शहरी विकास और आवास मंत्री शांति धारीवाल पर थी. जिन्होंने पिछले साल विवादित बयान दिया था.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि मंत्री को बिना सजा दिए जाने दिया गया, क्योंकि उनके पास सीएम के कुछ राज थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मंत्री को सजा देने के बजाय इनाम दिया. टिकट मिला. मतलब दिल्ली में बैठे कांग्रेस के लोग इस पाप से सहमत हैं. रैली में पीएम ने कहा कि 'जादूगर' के चहेते मंत्री के पास और कौन सी लाल डायरी है, जिससे दिल्ली भी झुक जाए और उसे टिकट दे दे.
मोदी ने हाल ही में गहलोत सरकार पर आए 'लाल डायरी' विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डायरी में यह राज है कि कैसे जादूगर सरकार ने राजस्थान को खनन माफिया के हवाले कर दिया.
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पहले दावा किया था कि उनके पास एक लाल डायरी है, जिसमें गहलोत के अवैध वित्तीय लेनदेन शामिल हैं. कथित तौर पर डायरी के चार पन्ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.