scorecardresearch
 
Advertisement

जब पंजाब में खेतों के बीच खराब हो गई थी मोदी की गाड़ी! पीएम ने सुनाया वाकया

जब पंजाब में खेतों के बीच खराब हो गई थी मोदी की गाड़ी! पीएम ने सुनाया वाकया

समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की पीएम नरेंद्र मोदी ने. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर अपना राय सामने रखी है. पीएम मोदी ने इस दौरान वो किस्सा सुनाया जब पंजाब में खेतों के बीच पीएम मोदी की गाड़ी खराब हो गई थी. पीएम मोदी ने बताया कि मैं पंजाब में बहुत रहा हूं. पंजाब से मेरा बड़ा नाता रहा है. मैंने पंजाब के लोगों की वीरता देखी है. पीएम मोदी ने बताया कि जब वो पार्टी का काम करते थे तो उस दौरान एक बार उनकी गाड़ी पंजाब में खराब हो गई थी. पीएम ने कहा कि मैं शायद मोगा या तरन तारण में था. एक कार्यक्रम के कारण देर हो गई. मैं और मेरे ड्राइवर दोनों निकले और दुर्भाग्य से मेरी गाड़ी खराब हो गई. हमने धक्के भी लगाए और कोशिश भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ. पास के खेत से कुछ सरदार दौड़ते हुए आए और उन्होंने भी हमारी मदद की. देखें पीएम मोदी ने और क्या बताया.

Advertisement
Advertisement