पंजाब में जैसे-जैसे चुनाव और प्रचार आगे बढ़ रहा है. तनातनी भी बढ़ रही है. अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के पति, रिटायर्ड डीजीपी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर मोहम्मद मुस्तफा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आम आदमी पार्टी को खुली धमकी दे रहे हैं. वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं, 'इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा, मैं कौमी सिपाही हूं, मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डर के घर में घुस जाऊंगा.. देखें वीडियो.
A video has surfaced in which the former Punjab DG Police Mohammad Mustafa, who is also the principal strategic adviser to Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu, is heard blatantly threatening AAP workers. Watch video.