ड्रग्स मामले में फरार चल रहे अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पहली तस्वीर सामने आई. बिक्रम सिंह मजीठिया नए साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए दिखाई दिए. यूथ अकाली दल ने अपने फेसबुक पेज पर बिक्रम सिंह मजीठिया की तस्वीरें शेयर की. 5 जनवरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी है. पंजाब की राजनीति में इस समय अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया सुर्खियों में बने हुए हैं. ड्रग्स केस के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के भी आदेश आ चुके हैं. पंजाब चुनाव में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने फिर से घमासान शुरू कर दिया है. देखें पंजाब की गद्दी.