पंजाब में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शुक्रवार को संग्राम देखने को मिला. जहां जालंधर में एक प्रेस वार्ता करने पहुंचे पंजाब के सहप्रभारी राघव चढ़ा को उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. जालंधर के प्रेस क्लब में आपस में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्का की और एक दूसरे की पिटाई करते नजर आए. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी वायरल है.
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी में दूसरी पार्टियों से शामिल हुए लोगों को टिकट देने के चलते हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के डॉ. शिव दयाल माली, डॉ. संजीव शर्मा और जोगिंदर पाल शर्मा के समर्थकों ने हंगामा किया और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं घटना के दौरान प्रेस क्लब में खड़े टू व्हीलर भी गिराए गए.
आपको बता दें कि देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसमें पंजाब भी शामिल है. ऐसे में हर पार्टी राज्य में अपनी सत्ता की कुर्सी पाने के लिए हर कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी पंजाब में मुखर है और बढ़चढ़कर एक्टिविटी में शामिल है.
राघव चड्ढा पंजाब के सह प्रभारी हैं और वो शुक्रवार को चुनावी सिलसिले में एक प्रेस कांफ्रेंस के लिए जालंधर आए थे. इसी बीच पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया और राघव को दूसरे रास्ते से बाहर निकलना पड़ा. शुक्रवार को जालंधर में हुए घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें राघव के विरोध में स्वर उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: