पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर सीएम चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. दावा कर दिया गया है कि कम समय में समाज के हर वर्ग को खुश किया गया है और कई पुरानी मांगों को माना गया है.
सीएम चन्नी ने कहा कि 100 दिन में मैंने जो निर्णय लिए हैं, पंजाब के आम लोग, व्यापारी किसान सब इसकी तारीफ़ कर रहे हैं. जो मुश्किलें आम आदमी को आती हैं उनका हल किया जा रहा है. बिजली के जो समझौते पिछली सरकार ने महंगे दाम पर किए थे वो रद्द कर दिए हैं और लोगों के बिल अब मुफ़्त में आ रहे हैं.
अब ये पहली बार नहीं है जब सीएम चन्नी ने अपनी सरकार की दिल खोलकर तारीफ की हो. वे कैप्टन अमरिंदर के कार्यकाल के बारे में बोलने से बचते हैं लेकिन इतना दावा जरूर रहता है कि उनके सीएम बनने के बाद हर वादे को पूरा किया गया है. उनके मुताबिक सत्ता में आने के लिए 2017 में कांग्रेस ने जो भी वादे किए थे, अब एक-एक कर सभी को पूरा किया जा रहा है.
वैसे चन्नी सरकार ने चुनावी मौसम में कई बड़े ऐलान कर दिए हैं. शुरुआत उन्होंने किसानों की कर्ज माफी से की थी. घोषणा हुई थी कि 2 लाख किसानों के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा. इसके बाद फ्री बिजली की बात कही गई और हाल ही में आंगनबाड़ी वर्करों को हर माह 2500 रुपये देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा 5 लाख का सेहत बीमा देने का ऐलान हुआ है. अब इन्हीं घोषणाओं के दम पर कांग्रेस फिर सत्ता में आना चाहती हैं. लेकिन उसे आम आदमी पार्टी और कैप्टन-बीजेपी के गठबंधन से बड़ी चुनौती मिल रही है.