scorecardresearch
 

Punjab: सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम चन्नी बोले- पार्टी ही सुप्रीम, उनसे बातचीत जारी है

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया दी. सीएम का दावा है कि उनकी नवजोत सिंह सिद्धू से बात हुई है और चर्चा जारी है.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सीएम चन्नी का बयान
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सीएम चन्नी का बयान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम चन्नी का बयान
  • पार्टी की विचारधारा पर चल रही सरकार: CM

Punjab Congress Fight: पंजाब में जारी राजनीतिक घमासान के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री का कहना है कि सिद्धू से उन्होंने फोन पर बात की है और उनसे चर्चा लगातार जारी है. 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी ही सुप्रीम होती है, सरकार पार्टी की विचारधारा पर ही आगे बढ़ रही है. 
 

‘’पार्टी का जो हेड है, उसे परिवार में अपनी बात रखनी चाहिए. मैंने सिद्धू साहब से फोन पर बात की है, पार्टी ही सुप्रीम होती है. उन्हें आकर बात करने के लिए कहा है, सरकार पार्टी की विचारधारा पर ही काम कर रही है. आज या कल में बात हो जाएगी, समय दिया गया है’’.

 

चरणजीत सिंह चन्नी, मुख्यमंत्री पंजाब


गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से मंगलवार को इस्तीफा दिया है. बुधवार को सिद्धू ने एक वीडियो जारी किया और पंजाब सरकार के फैसलों, नियुक्तियों पर सवाल खड़े कर दिए.

नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि जिन लोगों पर दाग लगा था, उन्हें सरकार में जगह दी गई. ऐसे में ये ठीक नहीं है, वह अपने एजेंडे से पीछे नहीं हट सकते हैं. इसलिए उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है.  

किस बात पर खफा हुए थे सिद्धू?

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पंजाब सरकार के नए एडवोकेट जनरल और कुछ मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए गए थे. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू कुछ अधिकारियों की सीएमओ में नियुक्ति चाहते थे, जो नहीं हो सका था. 

कांग्रेस आलाकमान द्वारा अभी नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश नहीं हो रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement