पंजाब के चंडीगढ़ निगम में आप के 14 पार्षद चुने जाने के बाद पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने यहां जनता से कहा कि विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस की हार हो सकती है. ये बहुत पुरानी पार्टियां हैं. उन्होंने कहा- जबसे चंडीगढ़ के नतीजे आये हैं लोग कहने लगे हैं कि इनको हराया तो जा सकता है, जैसे दिल्ली में हराया.
यहां केजरीवाल ने पार्टी के 14 पार्षदों को शपथ दिलाई. केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ के लोगों ने आम आदमी को वोट दिया. उन्होंने कहा- लोगों ने दिल्ली में हुआ काम देखकर हमको मौका दिया. अब चंडीगढ़ में भी ऐसे ही काम करना है कि लोगों चंडीगढ़ का काम देखकर वोट दें. हम चंडीगढ़ को एक बार फिर से खूबसूरत बनाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि 'आप' मेरी मां जैसी है. शपथ में यह भी शामिल है कि मैं आप को कभी नहीं छोड़ूंगा. कभी भ्रष्टाचार न तो करेंगे न होने देंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो चंडीगढ़ के लोग हमें वोट न दें. हम पंजाब जीतने के बाद चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण के लिए आएंगे. बता दें कि केजरीवाल चुनाव के मद्देनजर 3 दिनों के लिए पंजाब दौरे पर हैं.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम में किसी एक पार्टी को बहुमत न मिलने से मेयर पद को लेकर खींचतान मची हुई है. 35 वार्ड वाले निगम में आप को 14, भाजपा को 12 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं. मेयर बनाने के बहुमत के लिए 19 सीटों की जरूरत है. ऐसे में आप सबसे बड़े दल की वजह से मेयर पद का दावा कर रही है. वहीं भाजपा का कहना है कि उनके पास सांसद समेत कुल 13 वोट हैं, ऐसे में वह भी मेयर बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि इस मामले में कांग्रेस किस ओर जाएगी ये देखना अभी बाकी है.