scorecardresearch
 

Punjab Election: सिद्धू ने प्रियंका गांधी के सामने जाहिर की नाराजगी, मंच पर भाषण देने से किया इनकार

Punjab Election 2022: पंजाब के धुरी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नाराजगी जाहिर की. दरअसल भाषण देने के लिए मंच पर उनका नाम पुकारा गया, लेकिन उन्होंने हाथ से इशारा कर भाषण देने से मना कर दिया.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू चन्नी के नाम के ऐलान के बाद से ही नाराज!
  • प्रियंका गांधी धुरी में चुनाव प्रचार के लिए गईं थीं

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव बेहद दिलचस्प होते जा रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट की घोषणा की थी. चरणजीत सिंह चन्नी के नाम के ऐलान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी रविवार को धुरी में प्रियंका गांधी की रैली में उभरकर सामने आ गई. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल,  प्रियंका गांधी कांग्रेस कैंडिडेट बलवीर सिंह गोल्डी के समर्थन में प्रचार करने धुरी गईं थी. इस सीट से AAP के सीएम कैंडिडेट भगवंत सिंह मान चुनाव लड़ रहे हैं. मंच पर प्रियंका गांधी वाड्रा, नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई और नेता मौजूद थे. जब दलवीर सिंह गोल्डी की पत्नी सिमरन खंगुरा ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिया तो उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करने से इनकार कर दिया.

हाथ से इशारा कर इनकार किया

चरणजीत चन्नी के साथ बैठे नवजोत सिद्धू खड़े हुए. और हाथ से इशारा करते हुए कहा कि वह नहीं बोलेंगे. उन्होंने चरणजीत चन्नी की ओर इशारा किया कि वे अगले वक्ता होंगे. 

परिवार जता चुका है नाराजगी

Advertisement

सिद्धू और उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और बेटी राबिया सिद्धू समेत उनके परिवार के सदस्य पिछले एक सप्ताह के दौरान कई बार अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.

राबिया बोलीं- चन्नी का खाता चेक करें


बता दें कि हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने अमृतसर पूर्व में अपने पिता के लिए प्रचार करने के दौरान कहा कि उन्हें चन्नी की स्थिति पर संदेह है. करोड़पति गरीब नहीं हो सकते. चरणजीत सिंह चन्नी गरीब नहीं हैं. उनका बैंक खाता चेक करें. 

सिद्धू बोले- चन्नी मेरा छोटा भाई


वहीं जब सिद्धू से ये पूछा गया कि क्या चन्नी गरीब हैं. इस पर सिद्धू ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सिद्धू ने कहा, "चन्नी मेरा छोटा भाई है, मैं आपको अपनी आय के बारे में बता सकता हूं. मैं पहले एक साल में 20 से 30 करोड़ रुपये कमाता था. लेकिन आज मेरी मासिक आय 60 हजार से 70 हजार रुपये रुपये प्रति माह है. 

 

Advertisement
Advertisement