Punjab Vidhan Sabha Election Result 2022: पंजाब के मुक्तसर जिले में लांबी, गिद्दरबाहा, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब विधानसभा सीटें आती हैं. इन में से तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी और एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की. पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपनी परंपरागत सीट लांबी आप के गुरमीत सिंह खुडियां से हार गए. इसके अलावा आप ने मलोट और मुक्तसर सीटों पर भी जीत हासिल की. वहीं गिद्दरबाहा सीट कांग्रेस के हाथों में गई.
मुक्तसर विधानसभा सीट (Muktsar Vidhan Sabha) -
मुक्तसर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह काका ने 76321 वोटों के साथ जीत दर्ज़ की. जगदीप ने 34194 वोटों के बड़े अंतर से शिरोमणि अकाली दल के कंवरजीत सिंह को हारा दिया है. कंवरजीत सिंह को मात्र 42127 वोट मिले.
मलोट विधानसभा सीट (Malout Vidhan Sabha) -
मलोट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के बलजीत कौर ने 40261 वोटों से शिरोमणि अकाली दल के हरप्रीत सिंह को हारा दिया है. बलजीत ने 77370 वोट हासिल किए. वहीं दूसरे नंबर पर आए हरप्रीत को 37109 वोट मिले. कांग्रेस के रुपिंदर सिंह रूबी को मात्र 17652 वोट मिले.
गिद्दरबाहा विधानसभा सीट (Gadarwara Vidhan Sabha) -
गिद्दरबाहा विधानसभा सीट से से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने 1349 वोटों के मामूली अंतर से अकाली दल के हरदीप सिंह डिंपी को हारा दिया है. इस चुनाव में अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 50998 वोट और हरदीप सिंह डिंपी को 49649 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहे आप के उम्मीदवार प्रीतपाल शर्मा को 38881 वोट मिले.
लांबी विधानसभा सीट (Lambi vidhansabha seat) -
शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल अपनी परंपरागत सीट लांबी से हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी गुरमीत सिंह खुडियां ने 11396 वोटों से हारा दिया है. इस चुनाव में बादल को 54917 वोट और गुरमीत को 66313 वोट मिले.
ये भी पढ़ें -