scorecardresearch
 

Malerkotla Assembly Seat: 2 पूर्व DGP की पत्नियां आमने-सामने, किसके हाथ लगेगी बाजी?

मलेरकोटला विधानसभा सीट से मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना और इजहार आलम की पत्नी फरजाना आलम आमने-सामने हैं. मोहम्मद मुस्तफा और इजहार आलम, दोनों ही पंजाब पुलिस के डीजीपी रहे हैं.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 मलेरकोटला विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 मलेरकोटला विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलेरकोटला जिला मुख्यालय की सीट है मलेरकोटला
  • कांग्रेस की रजिया सुल्ताना हैं तीन बार की विधायक

पंजाब का नया जिला है मलेरकोटला. मलेरकोटला जिले के जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट मलेरकोटला विधानसभा सीट. मलेरकोटला जिला गठन से पहले संगरूर जिले में इसे एक तहसील का दर्जा प्राप्त था. ये नगर लुधियाना से संगरूर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है. लुधियाना से इसकी दूरी करीब 43 और संगरूर से करीब 30 किलोमीटर है.

मलेर कोटला दो इलाकों- मलेर और कोटला से मिलकर बना है. ये पंजाब का मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. फिल्म जगत के प्रसिद्ध गायक इरशाद कामिल और हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता सईद जाफरी इसी इलाके से आते हैं. ये विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. ऐतिहासि पृष्ठभूमि की बात करें तो ये मलेरकोटला रियासत की राजधानी था.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मलेरकोटला विधानसभा सीट से साल 1972 और 1980 में कांग्रेस की साजिदा बेगम, 1977 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अनवर अहमद खान विधायक निर्वाचित हुए थे. 1985 और 1997 में एसएडी के नुसरत अली खान, 1992 में अब्दुल गफूर, 2002 और 2007 में कांग्रेस की रजिया सुल्ताना मलेरकोटला विधानसभा सीट से विधानसभा पहुंचीं. 2012 में एसएडी की निशारा खातून जीती थीं.

2017 का जनादेश

मलेरकोटला विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस की रजिया सुल्ताना तीसरी दफे चुनावी बाजी जीतकर विधानसभा पहुंचीं. रजिया सुल्ताना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के मोहम्मद ओवैस को 12702 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी (एएपी) के मोहम्मद अरशद तीसरे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शमशाद अली चौथे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

मलेरकोटला सीट से तीन बार की विधायक रजिया सुल्ताना पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं. रजिया का दावा है कि उनके विधायक रहते इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. कांग्रेस ने इस दफे भी रजिया सुल्ताना को ही उम्मीदवार बनाया है. दूसरी तरफ, कांग्रेस से अलग होकर हाल ही में अपनी पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी इस सीट से पंजाब के पूर्व डीजीपी इजहार आलम की पत्नी फरजाना आलम खान को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

मलेरकोटला सीट दो पूर्व डीजीपी की पत्नी के बीच मुकाबले के कारण चर्चा में है. इस विधानसभा सीट पर इन दोनों के बीच पहले भी मुकाबला हो चुका है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद जमील उर रहमान और एसएडी ने नुसरत अली खान को चुनाव मैदान में उतारा है.

 

Advertisement
Advertisement