कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव में पार्टी का चेहरा घोषित कर दिया है. चन्नी को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद अलग-अलग दलों के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. किसी ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लिया है तो किसी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी (एएपी) के पंजाब के सह प्रभारी राघवेंद्र चड्ढा ने कांग्रेस पर तंज किया है. राघवेंद्र चड्ढा ने कहा है कि यह वास्तव में दुखद है कि कांग्रेस ने तीन करोड़ पंजाबियों में ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना, जिस पर अवैध रेत खनन और ट्रांसफर-पोस्टिंग स्कैम के आरोप हैं. एएपी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज किया है.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के धुर विरोधी बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपी को सीएम कैंडिडेट बनाया है. मजीठिया ने सिद्धू पर भी हमला बोला और कहा कि उन्हें कांग्रेस ने उनका रास्ता दिखा दिया है. अमृतसर की जनता को गप्पू की जरूरत नहीं है. जनता सिद्धू को अमृतसर ईस्ट से भी भगाएगी.
शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा है कि रेत माफिया अब कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट है. ये रेत माफिया की जीत है. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने चन्नी को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने को कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी प्रदेश में किसी को भी सीएम कैंडिडेट घोषित करते हैं तो ये उनका आंतरिक मामला है.
अनिल विज ने साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि इतना तय है कि सिद्धू की पतंग तो कट गई, अब देखना ये होगा कि उसे कौन लूटता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज किया है.
“…ना घर के ना घाट के ये तो अब बस यार रह गए इमरान खान के” https://t.co/2Fn93sML8q
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 6, 2022
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर सिद्धू को निशाने पर लिया और कांग्रेस पर भी हमला बोला.
Dear @sherryontopp ठोको ताली!
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 6, 2022
पंजाब में @CHARANJITCHANNI को ये कहकर CM चेहरा ऐलान किया गया कि वो एक ग़रीब घर के हैं (करोड़ों की संपत्ति रखने वाला गरीब)
सिद्धू ने बहुत कोशिश की “दर्शनी घोड़ा” कहकर समझाने की…
पर लगता है
@RahulGandhi को बस आख़िरी बात ही समझ आई “खोता” (गधा)😜 pic.twitter.com/mj7i89GuNg
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी एक तस्वीर ट्वीट कर सिद्धू और कांग्रेस पर हमला बोला है.
A picture is worth a thousand words. pic.twitter.com/zZp9DRL1wH
— Punjab Lok Congress (@plcpunjab) February 6, 2022
गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लगाते हुए रविवार को लुधियाना की रैली में राहुल गांधी ने पत्ते खोल दिए थे. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ही सूबे में कांग्रेस का सीएम फेस घोषित कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.