पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी जारी है. कहीं नेता एक-दूसरे पर राजनीतिक छींटाकशी कर रहे हैं तो कहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस गहमागहमी के बीच पंजाब से राजनीति की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसकी राजनेताओं से लेकर आम-आदमी तक जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर सभी राजनेता ऐसा रुख अपना लें तो राजनीति में विरोधियों के बीच मची सियासी मारकाट कम हो जाए.
वायरल वीडियो पंजाब की पटियाला ग्रामीण (Patiala Rural) विधानसभा क्षेत्र का है. यहां से कांग्रेस ने मोहित महिंद्रा (Mohit Mohindra) को टिकट दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉक्टर बलबीर सिंह (Dr Balbir Singh) को मैदान में उतारा है. गुरुवार को मोहित महिंद्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान बलबीर सिंह भी गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार पर निकले थे.
प्रचार के दौरान ही एक गांव की सड़कों पर दोनों प्रत्याशियों का आमना-सामना हो गया. जैसे ही दोनों की गाड़ियां एक दूसरे के अगल-बगल पहुंची. कांग्रेस प्रत्याशी मोहित महिंद्रा ने अपनी गाड़ी से फूल उठाकर आप उम्मीदवार बलबीर सिंह के ऊपर फूलों की बारिश कर दी. मोहित महिंद्रा की इस पहल को उनके समर्थकों के साथ-साथ पूरे इलाके में सराहा जा रहा है. इतना ही नहीं आप प्रत्याशी बलबीर सिंह ने भी मोहित महिंद्रा की इस पहल के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
देखें वीडियो...
विरोधी पार्टी के प्रत्याशी पर फूल बरसाने वाला मोहित महिंद्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मोहित ने फेसबुक पर लिखा कि आज के समय राजनीतिक मतभेदों से आगे बढ़ना बहुत जरूरी है. हमें हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और मेरा मानना है कि विरोधियों का सम्मान होना ही चाहिए. मैं मुद्दों पर आधारित और साफ-सुथरी राजनीति पर विश्वास करता हूं. बता दें कि पंजाब में आज चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. राज्य में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं.