Punjab Election 2022: पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है. ऐसे में चमकौर साहिब से कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी ने भी चमकौर साहिब से वोट डाला. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल और AAP के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान पर निशाना साधा. चन्नी ने कहा कि आतंकी मीठा हो या तीखा, वह सिर्फ आतंकी होता है. साथ ही भगवंत मान को लेकर कहा कि भगवंत मान को शराब की आदत है , मुझे चाय की आदत है.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये सत्ता के लोभी हैं, देश तोड़ भी सकते हैं. इतना ही नहीं खालिस्तान (Khalistan) का प्रधानमंत्री बनने की भी कोशिश कर सकते हैं.
'केजरीवाल को पंजाब को समझने में गलती हुई'
चन्नी ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को पंजाब को समझने में गलती हुई है. उन्हें लगा कि पंजाब आतंकवाद पसंद करता है. चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने आतंकवाद की बात की. हिंदुओं को डराने की कोशिश की. लेकिन यहां वो गलती कर गए. पंजाब और पंजाबी कभी असुरक्षित हो नहीं सकता.
चन्नी ने किया सरकार बनने का दावा
सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवंत मान को शराब की आदत है , मुझे चाय पीन की आदत है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पंजाब में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. साथ ही कहा कि मैं पंजाब के लोगों से कहता हूं कि बड़ी मुश्किल से राजा महाराजा के घर से गाड़ियां निकाल कर लाएं हैं, अब ये गरीब के घरों में पहुंच गई हैं. लोगों ये मौक़ा दुबारा नहीं मिलेगा.
'सच्चा सौदा वाले का समर्थन लिया
चन्नी ने कहा कि अकाली दल और भाजपा मिल चुके हैं और उन्होंने सच्चा सौदा वाले का समर्थन ले लिया है. भगवंत मान को भी सच्चा सौदा का समर्थन मिला है. लेकिन हम सेक्युलर हैं. हम सबको साथ ले कर चलते हैं.