Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग है. ऐसे में सूबे के सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए आजतक ने चंडीगढ़ में पंचायत आजतक का कार्यक्रम किया. इस मंच पर कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के रेत माफियाओं के सवाल पर कहा कि प्रदेश की 40 रेत माफियाओं की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी थी. रेत माफियाओं पर कार्रवाई करता तो पंजाब में कांग्रेस खत्म हो जाती.
कैप्टन ने कहा कि मैं एक दिन कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने गया. उस समय उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि पंजाब में ये रेत का कुछ गड़बड़ चल रहा है. कौन-कौन कर रहा है ये सब. इसपर मैंने कहा कि ऊपर से नीचे सब हैं किस-किस का नाम लूं. किस पर एक्शन लूं और किस को निकालूं बाहर. मैंने उनको 40 से ज्यादा लोगों की लिस्ट दी और कहा कि सब को बाहर कर दूं. ऐसे में पार्टी ही नहीं बचेगी. इसपर सोनिया गांधी ने कुछ नहीं कहा और चुप हो गईं.
पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने कभी सरकार में रहते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को भ्रष्टाचारी नहीं बताया. चन्नी गरीब आदमी हैं. उनके ऐसेट्स मेरे से भी ज्यादा 170 करोड़ के हैं. ये कैसे गरीब हो सकते हैं. सारे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट इन्हीं के हैं. सोचना चाहिए कि 170 करोड़ का आदमी अगर गरीब है.ED ने जाकर पता नहीं उनके घर से कितने करोड़ रुपये बरामद किए हैं. उनके रिश्तेदार ने ED को लिख कर दिया है कि ये जो 10 करोड़ मिले हैं यह सिर्फ रेत का नहीं है. ये पोस्टिंग ट्रान्सफर का भी पैसा है.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोग क्या समझते हैं मुझे पता नहीं. मैं 40 साल तक कांग्रेस में रहा और फिर जिस तरह से निकाला गया वह गलत था. सब एमएलए को कांग्रेस भवन में इकट्ठा किया गया और मेरे खिलाफ वोट दलवाया गया. मैंने उसने कहा यही बात है तो बता दो मैं खुद इस्तीफा दे देता हूं.
कांग्रेस का पूरा कांसेप्ट बादल गया है. ये जो लोग G23 में बैठे हैं ये सभी सीनियर हैं. कभी उन्हें बुलाकर आप उनसे सलाह लेते हैं. जो कांग्रेस मैंने आज से 50 साल पहले देखी थी अब यह वो नहीं रही. कांग्रेस को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि देख लो क्या हो रहा है पार्टी में. अभी यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में पता चल जाएगा. अगर ये 20 सीट भी पंजाब में क्रॉस कर गए तो मैं इसे बड़ी बात मान लूंगा.
कांग्रेस को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि देख लो क्या हो रहा है पार्टी में. अभी यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में पता चल जाएगा. अगर ये 20 सीट भी पंजाब में क्रॉस कर गए तो मैं इसे बड़ी बात मान लूंगा.
अमरिंदर सिंह ने कहा, "मैं संसद में 1980 में आया था. तब मेरी उम्र 30 साल थी और आज में 80 का हो गया हूं. बताइये कोई अनुभव है या नहीं है. मुझे मालूम हो रहा है न कि देश में और मेरे राज्य में क्या चल रहा है. G23 में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मनीष तिवारी ये सभी बैठे हैं. ये पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनसे कोई कुछ नहीं पूछता. इनके एडवाइजर कौन हैं रणदीप सुरजेवाला और उनका क्या नाम है केसी वेणुगोपाल."