scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ने दी सीएम चन्नी को बधाई, कहा- इन 5 चीजों पर तुरंत एक्शन लें

केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब का विकास हो और पंजाब प्रगति के पथ पर आगे बढ़े. चन्नी साहब को मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग सबसे पहले 5 चीजें मांग रहे हैं, इन 5 चीजों पर तुरंत कार्रवाई करें. 

Advertisement
X
CM Arvind Kejriwal
CM Arvind Kejriwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब प्रगति के पथ पर आगे बढ़े: केजरीवाल
  • दागी मंत्री-MLA, अफसर पर एक्शन की मांग

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी शोर जोरों पर है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सत्ता संभालने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है. 

केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब का विकास हो और पंजाब प्रगति के पथ पर आगे बढ़े. चन्नी साहब को मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग सबसे पहले 5 चीजें मांग रहे हैं, इन 5 चीजों पर तुरंत कार्रवाई करें. 

1- केजरीवाल ने कहा कि आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में दागी लोगों को शामिल करके अहम पोस्ट पर बैठाया है. मैं उनसे निवेदन करूंगा कि जितने दागी मंत्री, विधायक और अफसर हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.

2- बरगाड़ी कांड को लेकर पूरे पंजाब की जनता नाराज है. पंजाब की जनता चाहती है कि बरगाड़ी कांड के मास्टरमाइंड जिनको आज तक कोई सजा नहीं हुई, वह कौन हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट है. चन्नी साहब उस रिपोर्ट को उठा कर देख लें. उन पर कार्रवाई हो सकती है. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, इससे पूरे पंजाब की आत्मा को शांति मिलेगी. 

Advertisement

3- कैप्टन साहब ने जो वादे किए थे चन्नी साहब उसको पूरा करें या कहें कि कैप्टन साहब ने झूठ बोला था. कैप्टन साहब ने कहा था कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे. वो भत्ता 1 हफ्ते के अंदर शुरू किया जाना चाहिए और जो साढ़े 4 साल का बकाया है वो भी पूरा दें. 

4- कैप्टन साहब ने कहा था कि सारे किसानों का लोन माफ करूंगा, उसे माफ करें. 

5-  कांग्रेस कह रही है कि हमें पता है कि कैसे पावर परचेज एग्रीमेंट कैंसिल हो सकते हैं तो कांग्रेस इन्हें कैंसिल करें. 4 महीने हैं चन्नी साहब के पास चुनाव से पहले मैंने 49 दिन के अंदर दिल्ली में बिजली पानी मुक्त कर दिया था. 

दिल्ली में करप्शन कम हो गया था तो अगर मैं 49 दिन में यह कर सकता हूं तो चन्नी साहब भी यह सारे अधूरे काम 4 महीने में कर सकते हैं. वहीं, AAP के मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि आपको ऐसा मुख्यमंत्री का चेहरा हम देंगे, जिससे पंजाब को गर्व होगा.

लुधियाना में ट्रेडर्स-इंडस्ट्रीज के मालिकों से मिले केजरीवाल

वहीं, लुधियाना में अरविंद केजरीवाल ने ट्रेडर्स और इंडस्ट्रीज के मालिकों से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने ट्रेडर्स को संबोधित करते हुए महाभारत में दुर्योधन और अर्जुन के श्रीकृष्ण से मदद मांगने वाली एक कहानी का ज़िक्र करते हुए कहा कि हर चुनाव से पहले सारी पार्टियां पैसे लेने व्यापारियों के पास आती हैं लेकिन मुझे पैसे नही व्यापारी और उद्योगपति चाहिए. पंजाब या केंद्र सरकार का सपना नहीं है कि भारत साईकिल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया में नम्बर एक बने. अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो व्यापारी और उद्यमी पार्टनर बनें और सरकार चलाएं. उन्होंने 5 बड़े वादे भी किए.

Advertisement

1- पंजाब में 24 घंटे की हेल्पलाइन नंबर जारी होगी जिसमें व्यापारी अपनी शिकायत और समस्या सरकार को बता सकेंगे. 

2- पंजाब में अमन, चैन, शांति और कानून व्यवस्था लागू करेंगे.

3- ऐसा मैकेनिज्म बनाएंगे कि व्यापारियों के निर्णय को सरकार लागू करेगी.
4- धमकी वाला सिस्टम बन्द करेंगे और इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाएगा. आपको सरकारी दफ़्तर जाने की ज़रूरत नही होगी बल्कि सरकार घर आएगी.

5- पंजाब को 24 घंटे सस्ती बिजली दी जाएगी.  

Advertisement
Advertisement