scorecardresearch
 

तारीखों के ऐलान के बाद केजरीवाल बोले- पंजाब में 100 सीटें जीतेगी AAP

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन बातों से आम आदमी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, गोवा और पंजाब दोनों ही राज्यों की जनता इस वक्त आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है और दोनों ही राज्यों में जनता आम आदमी पार्टी को चुनाव जितवाने का मन बना चुकी है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह चुनावों के लिए तैयार है, पंजाब में तो लोग इस इंतजार में है कि कब आचार संहिता लागू हो और लोग आम आदमी पार्टी के समर्थन में आएं. केजरीवाल बोले कि आचार संहिता लागू होने से अकाली दल के गुंडो से लोगों को राहत मिलेगी. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो दिल्ली का रिकॉर्ड है उसे आम आदमी पार्टी पंजाब में भी दोहराएगी और 100 से ज्यादा सीटें जीत कर पंजाब में सरकार बनाएगी. गोवा के लोग ईमानदार सरकार चाहते है, हम वहां पर भी सरकार बना रहे है.

दोनों राज्यों में जीतेगी आप

क्या 4 फरवरी को गोवा और पंजाब विधानसभा चुनावों की तारीख एक साथ रखकर आम आदमी पार्टी को उलझाने की कोशिश केंद्र सरकार की तरफ से की गई है इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन बातों से आम आदमी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, गोवा और पंजाब दोनों ही राज्यों की जनता इस वक्त आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है और दोनों ही राज्यों में जनता आम आदमी पार्टी को चुनाव जितवाने का मन बना चुकी है. केजरीवाल बोले कि हमें पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग साफ-सुथरे और निष्पक्ष चुनाव करवाएगा और जनता की आवाज सामने आ सकेगी. केजरीवाल बोले कि पंजाब और गोवा दोनों ही राज्यों में उनका मुकाबला भ्रष्टाचार से है और सत्ता में जम कर बैठी सियासी पार्टियों के भ्रष्ट सिस्टम से है और दोनों ही राज्यों में जनता आम आदमी पार्टी के साथ है इसी वजह से उन्हें उम्मीद है कि दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी की जीत होगी.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि वह देश की तमाम साफ राजनीति करने वाली पार्टियों जिसमें तृणमूल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड जैसी कई पार्टियां है उनको आह्वान करते हैं कि वह आम आदमी पार्टी के साथ इन चुनावों में ईमानदारी के पक्ष में प्रचार करें और आम आदमी पार्टी को जिताने में अपना रोल निभाएं.

Advertisement
Advertisement