ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शनिवार को पंजाब के जालंधर में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ नंबर 23 पर पहुंचे. इस दौरान पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने उनके साथ सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ा. हरभजन सिंह अपनी मां अवतार कौर के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे.
वोट डालने पहुंचे भज्जी के साथ वहां मौजूद अधिकारियों ने जमकर सेल्फी लीं.
Person at polling booth no.23 in Jalandhar asked Cricketer Harbhajan Singh for a selfie and the latter obliged #PunjabPolls2017 pic.twitter.com/FO23J5SMew
— ANI (@ANI_news) 4 February 2017
वोट डालने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि पहले 2 पार्टियां थीं, अब 3 हैं. काफी वोट डायवर्ट होंगे पर जो भी जीते वो पंजाब को अपनी पार्टी से पहले रखें.