scorecardresearch
 

89 साल के सीएम बादल को छठी बार मुख्यमंत्री बनने का भरोसा, अमरिंदर पर लगाया बदले की सियासत का आरोप

प्रकाश सिंह बादल का आरोप था कि केजरीवाल के समर्थक पत्थर और जूते फेंकने की सियासत करते हैं. उनकी राय में इस तरह की सियासत उन्होंने अपने लंबे करियर में पहले कभी नहीं देखी.

Advertisement
X
सीएम बादल को है जीत का भरोसा
सीएम बादल को है जीत का भरोसा

कभी वो देश के सबसे युवा सीएम बने थे. आज 89 साल की उम्र में प्रकाश सिंह बादल देश के सबसे बुजुर्ग मुख्यमंत्री हैं. लेकिन अब भी उन्हें 12वीं विधायक चुने जाने और छठी बार पंजाब की सत्ता संभालने का यकीन है. आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान के साथ खास बातचीत में प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब की चुनावी सियासत पर विस्तार से बात की.

अमरिंदर कर रहे हैं बदले की सियासत
बादल ने कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह पर नफरत की सियासत का आरोप लगाया. उनका कहना था कि नेताओं को राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए लेकिन निजी हमलों से बाज आना चाहिए. बादल के मुताबिक अमरिंदर सिंह को पहले भी बादल परिवार के सदस्यों को जेल भेजने की धमकी देने के बाद हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भी वही होगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी पर निशाना
प्रकाश सिंह बादल का आरोप था कि केजरीवाल के समर्थक पत्थर और जूते फेंकने की सियासत करते हैं. उनकी राय में इस तरह की सियासत उन्होंने अपने लंबे करियर में पहले कभी नहीं देखी.

सिद्धू हैं सौदेबाज: बादल
मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू को दलबदलू करार दिया. उनका कहना था कि अपने स्टैंड पर कायम रहने के उसूल पर चलकर ही वो पांच बार सीएम बने हैं और सौदेबाजी की सियासत कभी फायदा नहीं पहुंचाती.

जीत का भरोसा
बादल ने भरोसा जताया कि लांबी सीट से कोई उनकी जीत को रोक नहीं पाएगा. उन्होंने एलान किया कि इस हलके में प्रचार पूरा करने के बाद वो शुक्रवार से पूरे राज्य के चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.

उन्होंने जहां एक ओर उम्मीद जताई कि मोदी पंजाब में प्रचार करने जरुर आएंगे, वहीं ये दावा भी किया कि राहुल गांधी का चुनाव प्रचार राज्य के नतीजों पर कोई असर नहीं डालेगा.

Advertisement
Advertisement