scorecardresearch
 

नोटबंदी से अकाली दल को पंजाब चुनाव में नुकसान का डर, केंद्र से जल्द हालात सुधारने को कहा

बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिअद के अध्यक्ष एवं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से पंजाब के लोगों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं आज ही वित्मंत्री अरुण जेटली से बात करूंगा कि राज्य में कैश फ्लो बढ़ाया जाए.

Advertisement
X
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने राज्य में जल्द कैश फ्लो दुरुस्त करने की मांग की
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने राज्य में जल्द कैश फ्लो दुरुस्त करने की मांग की

नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार जहां अब तक विपक्षी पार्टियों का निशाना झेल रही थी, वहीं अब उसकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी अब इस फैसले को लेकर शिकायत शुरू कर दी है.

बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिअद के अध्यक्ष एवं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से राज्य के लोगों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं आज ही वित्तमंत्री अरुण जेटली से बात करूंगा कि राज्य में कैश फ्लो बढ़ाया जाए.'

अकाली दल को नोटबंदी से लग रहा है नुकसान का डर
दरअसल पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चला रहे अकाली दल को लगने लगा है कि नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानियों की वजह से सरकार के उनकी वापसी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ेगा. इसी के मद्देनजर सुखबीर ने केंद्र सरकार से जल्द स्थिति संभालने को कहा है.

Advertisement

नोटबंदी को लेकर शिवसेना भी करती रही है प्रहार
बता दें कि शिअद अकेली बीजेपी की सहयोगी पार्टी नहीं, जिसने नोटबंदी के बाद के हालात को लेकर चिंता जताई है. इससे पहले बीजेपी की सबसे पुरानी गठबंधन सहयोग रही शिवसेना भी इसे लेकर नाराजगी जता चुकी है . शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था लोगों को फैसले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उद्धव ने इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपको चुना आपने उन्हीं की आंखों में आंसू ला दिए जबकि आपकी जिम्मेदारी आंसू पोंछने की थी.

हालांकि नोटबंदी पर विपक्ष के सुर में सुर मिलाने वाली शिवसेना को प्रधानमंत्री मोदी ने मना लिया था. ऐसे में अब देखने है कि सुखबीर बादल की शिकायत को केंद्र सरकार कैसे दूर करती है.

Advertisement
Advertisement