-पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ गए हैं, एग्जिट पोल में इंडिया टुडे- माइ एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी 5 में से तीन राज्यों में सरकार बनाती हुई दिख रही है. यूपी, गोवा, उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है, तो वहीं मणिपुर और पंजाब में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो सकती है.
देखें, विधानसभा चुनावों से जुड़ें सभी UPDATE LIVE -
- एग्जिट पोल के बाद शुक्रवार को सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी, उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना है कि न्यूज चैनलों ने बीजेपी के दबाव में आकर असली एग्जिट पोल को बदला है.
- बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया कि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
- वहीं शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के समर्थक कानुपर में पार्टी की जीत के लिए हवन कर रहे हैं.
Kanpur: Samajwadi Party-Congress workers perform 'Havan' ahead of election results pic.twitter.com/LuyLQlwFxC
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
- यूपी समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे शनिवार को आने है लेकिन एग्जिट पोल में यूपी की बाजी बीजेपी का हाथ जाते दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 251 से 279 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. सपा-कांग्रेस को 88 से 112 और बीएसपी को 28 से 42 सीटों के संकेत हैं. हम डालते हैं उन नतीजों पर नजर जिन्होंने यूपी में बीजेपी को बाजीगर साबित किया.
#ExitPoll: जानें यूपी की वीआईपी सीटों का हाल
- उत्तराखंड- कुल 70 सीटें
बीजेपी: 46-53 सीटें, कांग्रेस: 12-21 सीटें, बीएसपी: 8 फीसदी, अन्य: 15 फीसदी
- वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 43 फीसदी, कांग्रेस: 34 फीसदी वोट, बीएसपी: 1-2 सीटें, अन्य: 1-4 सीटें
पहाड़ से लेकर समंदर के किनारे तक कमल ही कमल दिखेगा: @ShahnawazBJP
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया #ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/T2TcdDHx6k
- गोवा- कुल 40 सीटें
बीजेपी: 18-22 सीटें, कांग्रेस: 9-13 सीटें, AAP: 0-2 सीटें, महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन: 3-6 सीटें, अन्य: 4-9 सीटें
- वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 35 फीसदी, कांग्रेस: 32 फीसदी, AAP: 8 फीसदी, महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन: 11 फीसदी, अन्य: 14 फीसदी
गोवा में किसकी नैया होगी पार, कौन जीत सकता है वहां? देखिए इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया #ExitPoll2017 के नतीजे
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/CJalnxvaIm
- वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में सत्तारू़ढ़ कांग्रेस को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाने का संकेत दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12-21 सीटों पर जीत दर्ज हो सकती है.
- वोट शेयर के आधार पर राज्य में बीजेपी 43 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं कांग्रेस को इन चुनावों में महज 34 फीसदी वोट शेयर से संतोष करना पड़ेगा.
- इंडिया टुडे और एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीएसपी महज 1-2 सीट जीत सकती है वहीं निर्दलीय अथवा अन्य के खाते में 1-4 सीट आ सकती है. बहुजन समाज पार्टी राज्य में 8 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा कर सकती है. वहीं अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार 15 फीसदी वोट शेयर लेने में कामयाब हो सकते हैं.
- उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार बीजेपी को बहुमत मिलने जा रहा है. एक्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सर्वाधिक सीट 46-53 पर जीत दर्ज कर सकती है.
उत्तराखंड में किसके सर सज सकता है ताज?देखिए क्या हैं इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया #ExitPoll2017 के नतीजे लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/rYlezrdzlA
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
अगर AAP पंजाब में जीती तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा: उर्मिलेश, वरिष्ठ पत्रकार #ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/AJohp3CCYY
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
न्यूज एक्स चैनल के मुताबिक
बीजेपी: 185
सपा-कांग्रेस: 120
बीएसपी: 90
अन्य: 08
टाइम्स नाउ: बीजेपी को बहुमत
टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे के मुताबिक यूपी बीजेपी में 210 से 230 सीटें मिल सकती हैं. चुनावों में सपा को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं, बीएसपी को सिर्फ 67 से 74 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार यूपी में अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक पश्चिम यूपी, अवध, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्सों में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है.
India TV- सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 15 से 21 सीटें मिलने की उम्मीद है
कांग्रेस को 12 से 18 मिल सकती हैं
आम आदमाी पार्टी 0 से 4 सीटों में ही सिमट जाएगी
अन्य को 2 से 8 सीटें मिलेंगी
- पंजाब के एग्जिट पोले के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई दिख रही है. वहीं अकाली दल और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है, गठबंधन को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं.
अगर हम पंजाब नहीं जीते तो हमारे आगे के प्लान पर हमें दोबारा सोचना पड़ेगा: @Saurabh_MLAgk#ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/5dQjCrvcVX
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
UP चुनाव के नतीजों से पहले सपा में बवाल, सुनिए सपा नेता रविदास मेहरोत्रा का ये बयान #ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/DVsSkgtOLe
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
रविदास मेहरोत्रा बोले- गठबंधन का फायदा सिर्फ कांग्रेस को मिला, हमारी पार्टी के प्रत्याशी को हराने का काम कांग्रेस ने किया. अखिलेश सरकार ने राज्य के विकास के लिए काफी काम किया और वो पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.
क्या हैं UP चुनाव पर नेताओं के दावे, देखिए नेताओं का ये एग्जिट पोल #ExitPoll2017
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
आजतक लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/Zvvnw5WjHo
रविदास मेहरोत्रा बोले-गठबंधन का फायदा सिर्फ कांग्रेस को मिला. अगर गठबंधन नहीं होता तो हम ज्यादा सीटें जीत पाते.
-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद का दावा-यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी उत्तर प्रदेश में रहेगी. आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हार के डर से प्रधानमंत्री को उतरना पड़ा. सपा का तो काम बोलता है,पर PM के तो यूपी में सिर्फ भाषण बोलते रहे पूरे चुनाव के दौरान.
-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 11 मार्च को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों एवं अन्य संगठनों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
-आज शाम पांच बजे से जारी होने लगेंगे एक्जिट पोल के नतीजे
-राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम के मुताबिक यूपी चुनावों में बीजेपी को 170-180, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 100-110, बीएसपी को 90-100 तो आरएलडी को 20-30 सीटें मिलेंगी.
-अजीत झा (संपादक, रिसर्च, इंडिया टुडे) के मुताबिक बीजेपी 170, सपा-कांग्रेस 130, बीएसपी 90 और आरएलडी 7 सीटें जीत सकती है.
पढ़ेंः यूपी में बीजेपी पर दांव क्यों खेल रहे हैं ज्यादातर एक्सपर्ट्स
-इंडिया टुडे के कार्यकारी संपादक जावेद अंसारी के मुताबिक बीजेपी को 160, सपा-कांग्रेस को 140-150, बीएसपी को 90-105 और आरएलडी को 12-15 सीटें मिलेंगी.
-वरिष्ठ पत्रकार सुनीता अरोन ने बीजेपी को 160-180, सपा-कांग्रेस को 130-150 और बीएसपी को 90-100 सीटें दीं.
-राजनीतिक विश्लेषक उदय सिन्हा ने बीजेपी को 90, सपा-कांग्रेस को 195-210, बीएसपी को 105-115 और आरएलडी को 8-15 सीटें दीं.
जीत तो हर पार्टी चाहती है लेकिन बीजेपी के लिए इस चुनाव में बहुत कुछ दांव पर लगा है, पढ़ें- पूरी खबर
-वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान के मुताबिक बीजेपी 170-180, सपा-कांग्रेस 150-160, बीएसपी 70-80 और आरएलडी 5-10 सीटें जीतने जा रही है.
-जाने माने ज्योतिषी अनुपम कपिल ने बीजेपी को 160, सपा-कांग्रेस को 185, बीएसपी को 53 तो आरएलडी को 5 सीटों की भविष्यवाणी की.
चुनाव परिणाम से पहले समाजवादी में मची खलबली, हारे तो अकेले अखिलेश नहीं होंगे जिम्मेदार: आज़म खान#ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/ofUW0ap7T2
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017
आज तक के एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रताप सिंह बाजवा का बयान: पंजाब के लोग कांग्रेस के साथ हैं
पंजाब के लोग कांग्रेस के साथ हैं: एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रताप सिंह बाजवा #ExitPoll2017 लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/MOulnaeIJU
— आज तक (@aajtak) March 9, 2017