scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था बेटा, अब डूबी बराला की लुटिया

IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था बेटा, अब डूबी बराला की लुटिया
  • 1/5
हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. राज्य में बीजेपी बहुमत से काफी पीछे आती दिख रही है. BJP नेता और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव हार गए हैं. सुभाष बराला का नाम तब सुर्खियों में आ गया था जब 2 साल पहले एक आईएएस अफसर की बेटी ने उनके बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. ये मुकदमा आज भी कोर्ट में चल रहा है. आइए जानते हैं, क्या था पूरा मामला-
IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था बेटा, अब डूबी बराला की लुटिया
  • 2/5
पंचकुला में रहने वाली डिस्क जॉकी और आईएएस अफसर वीरेंद्र कुंडू की 29 साल की बेटी वर्णिका कुंडू ने बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर 5 अगस्त 2017 को उनका पीछे करने का आरोप लगाया था. ये घटना चंडीगढ़ में देर रात हुई थी. वर्णिका ने आरोप लगाया था कि विकास और उसके साथी ने उनका रास्ता रोकने और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की थी.
IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था बेटा, अब डूबी बराला की लुटिया
  • 3/5
पुलिस ने विकास और उसके साथी आशीष कुमार पर अपहरण की कोशिश का आरोप भी लगाया था. दोनों लॉ के छात्र थे, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. मार्च 2019 में वर्णिका ने कहा था कि डिफेंस की ओर से ट्रायल में देरी की जा रही है.
Advertisement
IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था बेटा, अब डूबी बराला की लुटिया
  • 4/5
वर्णिका ने अगली सुबह फेसबुक पर उस डरावनी रात के हालत को बयान करते हुए लिखा था- ''वह पूरा वक्त जब एसयूवी मेरी कार की बगल में थी, हर 10-15 सेकंड में रुकने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रही थी. मैं पूरी दहशत में, हमले की चपेट में थी क्योंकि वे लोग मुझे बार-बार घेरने की कोशिश करते और मैं किसी न किसी तरह अपना रास्ता बनाकर निकल जाती और आगे बढ़ती रही. मेरे हाथ कांप रहे थे, मेरी पीठ डर से ऐंठने लगी थी, मैं आधी रो रही थी, आधी बदहवास थी, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं घर भी पहुंच पाऊंगी या नहीं.' (फोटो- विकास बराला)
IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था बेटा, अब डूबी बराला की लुटिया
  • 5/5
शुरुआत में पुलिस ने 5 अगस्त को कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया. चार दिन बाद सार्वजनिक आक्रोश बढ़ता देख विकास और आशीष को अपहरण की कोशिश, गलत ढंग से रोकने और कैद की सजा वाले अपराध करने की कोशिश के अतिरिक्त (गैर-जमानती) आरोपों में भी गिरफ्तार किया गया था. (फोटो- सुभाष बराला)
Advertisement
Advertisement