scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी ने आजतक के 'हेलिकॉप्टर शॉट' को लेकर जताई चिंता, बोले- ये सरल नहीं

पीएम मोदी ने आजतक के 'हेलिकॉप्टर शॉट' को लेकर जताई चिंता, बोले- ये सरल नहीं

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को आजतक पर स्पेशल इंटरव्यू द‍िया. ज‍िसमें उन्होंने देश के स‍ियासी और मौजूदा हालात समेत कई मुद्दों पर आजतक के सवालों के जवाब द‍िए. इस दौरान जब आजतक के खास चुनावी शो 'हेल‍िकॉप्टर शॉट' का ज‍िक्र हुआ तो उन्होंने कहा क‍ि मुझे इस बात की चिंता लगी रहती थी क‍ि इतनी आपाथापी में आपको अच्छे हेल‍िकॉप्टर समेत लैंडिंग परम‍िशन की कोई दिक्कत न हो.

Advertisement
Advertisement