Lok Sabha elections voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में यूपी, बिहार, पंजाब और हिमाचल सहित 7 राज्यों और एक केंद्र प्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस बीच अपना मतदान पटना साहिब पहुंचे आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा. उन्होंने आजतक से भी खास बात की.