यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने एक बुजुर्ग अम्मा के साथ मोदी-योगी का गाना गाया. इस गाने के बोल 'चला हो सखी वोट डाले' हैं. साथ ही रवि किशन ने जनता को ये भी समझाने की कोशिश की कि ये कोई बेटी की शादी नहीं है जो जाति और धर्म देखना जरूरी है.