लोकसभा चुनाव के नतीजे 1 जून को आएंगे. लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया की टीम ने सर्वे के जरिए देश की नब्ज टटोलने की कोशिश की. एक्सिस माई इंडिया के 912 सर्वे कर्मियों ने 43 दिनों में 22 हजार 288 गावों और शहरों का दौरा किया. देखें कितने लोगों से की गई बात, क्या है सर्वे का सैंपल साइज.