scorecardresearch
 
Advertisement

'गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, OBC, दलित और महिला सबको BJP ने दिया आरक्षण'; जम्मू-कश्मीर में बोले अम‍ित शाह

'गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, OBC, दलित और महिला सबको BJP ने दिया आरक्षण'; जम्मू-कश्मीर में बोले अम‍ित शाह

मिशन जम्मू-कश्मीर पर घाटी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधि‍त क‍िया. स्थानीय कैंडीडेट को वोट देने की अपील के साथ ही उन्होंने कहा क‍ि BJP ने गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, OBC, दलित और महिलाओं- सबको आरक्षण देने का काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के हाथ में अब पत्थर की जगह लैपटॉप है. देखें संबोधन.

Advertisement
Advertisement