scorecardresearch
 
Advertisement

5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP? अमित शाह ने किया बड़ा दावा

5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP? अमित शाह ने किया बड़ा दावा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पांच चरण में पीएम मोदी 310 सीटें पार कर गए हैं. अब छठा और सातवां 400 पार का है. आपको पीएम मोदी को 400 पार कराना है. अब देश के मतदाताओं के लिए 400 पार का लक्ष्य है. ध्यान रहे कि 2019 में पांचवें चरण तक जहां मतदान हुआ था उन सीटों पर एनडीए ने 273 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया था.

Advertisement
Advertisement