scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से BJP सांसद कुनार हेम्ब्रम ने छोड़ी पार्टी

आगामी महीनो में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है. झाड़ग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
कुंअर हेम्ब्रम (फोटो- X/@hembram_kunar)
कुंअर हेम्ब्रम (फोटो- X/@hembram_kunar)

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम (Jhargram) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रम (Kunar Hembram) ने पार्टी छोड़ दी है. शुक्रवार रात उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने के पीछे 'व्यक्तिगत वजहों' का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के लिए यह सही वक्त है क्योंकि किसी और को मौका मिल सकेगा. 

Kunar Hembram quits bjp

'राजनीति छोड़ना चाहता हूं...'

कुनार हेम्ब्रम ने कहा कि मैं नहीं जानता मेरा इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं लेकिन मैंने दे दिया है. वो अब राजनीति में नहीं रहना चाहते हैं. इस्तीफे के बाद कोई और पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने नकारते हुए कहा कि मैं किसी भी पार्टी के संपर्क में नही हूं. मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement