scorecardresearch
 

Vande Bharat: गोरखपुर के वोटर्स का क्या है मूड? खास शो 'वंदे भारत' में जानें यूपी का सियासी समीकरण

लखनऊ से अयोध्या के रूट पर चार स्टेशन हैं 4 लोकसभा क्षेत्र भी हैं. लखनऊ, फैजाबाद (इसमें अयोध्या सीट आती है), बस्ती और गोरखपुर. इस रूट में सभी बीजेपी सांसद हैं. लखनऊ से राजनाथ सिंह, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन.

Advertisement
X
वंदे भारत में आजतक की टीम गोरखपुर पहुंची
वंदे भारत में आजतक की टीम गोरखपुर पहुंची

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है. राजनीतिक दलों ने तमाम संसदीय क्षेत्रों में अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है, तो कहीं ये काम होना बाकी है. उम्मीदवार अपने वोटर्स को लुभाने के लिए अपने क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं, लेकिन वोटर्स का मूड क्या है. इसका पता लगाने के लिए आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में रिपोर्टर्स की टीमें देशभर के विभिन्न इलाकों में जाकर पड़ताल कर रही हैं. इसी क्रम में टीम लखनऊ से गोरखपुर पहुंची. 

लखनऊ से अयोध्या के रूट पर चार स्टेशन हैं 4 लोकसभा क्षेत्र भी हैं. लखनऊ, फैजाबाद (इसमें अयोध्या सीट आती है), बस्ती और गोरखपुर. इस रूट में सभी बीजेपी सांसद हैं. लखनऊ से राजनाथ सिंह, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन. 2019 का उपचुनाव छोड़ दें तो पिछले तीन दशकों में गोरखपुर में बीजेपी पूर तरह से हावी रही है. तीन दशकों को कोई भी इस किले को भेद नहीं पाया है. 

वंदे भारत में यात्रा कर रहे यात्री ने कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने रामलला आ गए हैं. एक यात्री ने कहा कि हम लोग गोरखपुर जा रहे हैं. यहां पहले से बहुत ज्यादा विकास हुआ है. इसके लिए हम बीजेपी को शुक्रिया कहते हैं. 

Advertisement

यहां देखें चुनावी कवरेज का पूरा वीडियो...

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement