लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब इंतजार है तो केवल रिजल्ट का. इससे पहले शनिवार को आए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में कई खास तथ्य उभर कर आए हैं. एग्जिट पोल ने कई ऐसी सीटों को रेखांकित किया है, जहां प्रत्याशियों के बीच या तो दिलचस्प लड़ाई है या फिर किसी बड़ी चेहरे की साख दांव पर लगी हुई है. इस लिए ये हॉट सीट बनी हुई हैं. इस लिहाज से बिहार चलें तो यहां कई लोकसभा सीटों के बीच पटना साहिब ऐसा संसदीय क्षेत्र है जो कि इसी लिस्ट में शामिल है.
पटना साहिब की बात करें तो यहां से बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है, जो कि प्रबल प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रहे हैं. वह अनुभवी हैं, केंद्र में कानून मंत्री रह चुके हैं और लंबे समय से राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद के बीते चुनाव की बात करें तो उन्होंने इस सीट से 61 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी. वहीं उनके सामने कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को उन्हें टक्कर देने के लिए खड़ा किया है, उनका नाम अंशुल अभिजीत है. वरिष्ठता के लिहाज से भी देखें तो अंशुल, अपने प्रतिस्पर्धी रविशंकर प्रसाद के सामने काफी नए हैं.
रविशंकर प्रसाद पिछले चुनाव में अपनी ही पार्टी से बागी हुए सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मात दे चुके हैं. इस बार वह दोबारा अपना किला बचाए रखने के लिए उतरे हैं. इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. और जातिगत लिहाज से देखें तो कायस्थ बहुल इस सीट पर शहरी एलिट क्लास के मतदाता भाजपा के कोर वोटर हैं. भाजपा के साथ एनडीए के सभी पुराने सहयोगी हैं.
अंशुल अभिजीत की बात करें तो वह लोकसभा की स्पीकर रह चुकीं और कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे हैं. कांग्रेस के परंपरागत वोटरों के साथ, वामपंथी कैडर और राजद के माय समीकरण यहां मुकाबले को रोचक बना सकते हैं. 2019 के चुनाव में रविशंकर प्रसाद को 6,07,506 मत मिले थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (3,22,849) को पराजित किया था.