scorecardresearch
 

Priyanka Gandhi exclusive interview: जब घर आए एक ज्योतिषी ने प्रियंका का हाथ देखकर कहा था-'आप प्रधानमंत्री बनेंगी'

प्रियंका गांधी ने खुद से जुड़ा बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि, 'एक बार एक ज्योतिषी हमारे घर आए थे. वह पॉलिटिकल टाइप के ज्योतिषी थे और पिताजी का इंतजार कर रहे थे. मैं 12-13 साल की थी शायद. जब वह आए थे तो मैं वहां से गुजर रही थी.' प्रियंका ने बताया कि 'उन्होंने मेरा हाथ देखा और कहा कि, 'बड़ी होकर आप प्रधानमंत्री बनेंगी.

Advertisement
X
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. सात चरणों में से चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. सबसे बड़ी लड़ाई जिस पर पूरे देश की नजर है, वह है यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट. रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. प्रचार के चल रहे दौर के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बात की. इस बातचीत के दौरान इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने उनसे पार्टी और चुनाव से जुड़े कई सवालों पर बात की. इसी बीच प्रियंका गांधी ने अपना एक वाकया सुनाया, जब एक ज्योतिषि ने उनका हाथ देखकर महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की थी.

सवालों के सिलसिले में राजदीप सरदेसाई ने पूछा 'ये कहा जा रहा है कांग्रेस तीसरी बार हारती है तो नेहरू-गांधी परिवार को हटना पड़ेगा, कोई और चेहरा आएगा?' इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'ये नेहरू-गांधी परिवार की जो आपने धारणा बनाई है, हम कभी इस तरह नहीं सोचते हैं. हमारी परवरिश भी ऐसी नहीं रही है कि हम नेहरू-गांधी परिवार से हैं तो इसलिए हमें सत्ता में रहना है. न मैंने अपने बच्चों को ऐसा कुछ सिखाया है. हमें कभी पीएम बनने के लिए या किसी पद पर रहने के लिए फोर्स भी नहीं किया गया. 

इस दौरान प्रियंका गांधी ने खुद से जुड़ा बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि, 'एक बार एक ज्योतिषी हमारे घर आए थे. वह पॉलिटिकल टाइप के ज्योतिषी थे और पिताजी का इंतजार कर रहे थे. मैं 12-13 साल की थी शायद. जब वह आए थे तो मैं वहां से गुजर रही थी.' प्रियंका ने बताया कि 'उन्होंने मेरा हाथ देखा और कहा कि, 'बड़ी होकर आप प्रधानमंत्री बनेंगी. यह बात पिताजी ने सुन ली तो उन्होंने मुझे डांटा, कहा-क्या कर रही हो, ये सब बातें तुम्हारे मन में बिल्कुल नहीं जानी चाहिए.'

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि, यह जो धारणा है कि हमारे परिवार ने सिर्फ सत्ता ही चाही है और हम केवल सत्ता चाहते हैं. हमने राज किया है, हम अपने आपको महाराजाओं की तरह समझते हैं, एकदम बकवास है. आप मेरे घर आइए, देखिये, क्या हम महाराजाओं की तरह रहते हैं? उन्होंने कहा कि 'हमारा जीवन साधारण है. कोई बड़ी बात नहीं है. न हमने सत्ता पाने की धारणा रखी है और न ऐसा ही है कि हमें सत्ता को ही पकड़कर रखना है. ऐसा हम सोचते ही नहीं हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement