प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा से फोनपर बात की. रेखा पात्रा वही हैं, जिन्होंने संदेशखाली में महिलाओं की दुर्दशा को उजागर किया था. पीएम मोदी ने पात्रा को "शक्ति स्वरूपा" कहकर उनकी सराहना की.
उन्होंने उनसे उनकी प्रचार तैयारियों, लोगों के बीच बीजेपी के प्रति समर्थन और अन्य मुद्दों पर बात की. इस दौरान रेखा पात्रा ने संदेशखाली में महिलाओं के सामने आने वाली कठिनाइयों को जानकारी पीएम को दी.
दरअसल, रेखा पात्रा ने ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों के कथित अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी. बीजेपी ने उन्हें बशीरहाट लोक साहा सीट से अपने उम्मीदवार बनाया है. संदेशखाली इसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला गांव है. रेखा ही संदेशखाली आंदोलन का प्रमुख चेहरा थीं. मामले को ध्यान में रखते हुए ही बीजेपी ने संदेशखाली पीड़िता को मैदान में उतारा है.
इस बीच पीएम मोदी ने रेखा से फोन पर बात करके उनकी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. पीएम ने सबसे पहले रेखा पात्रा को बांग्ला भाषा में कहा, रेखा जी नोमस्कार. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप एक बड़ा दायित्व निभाने जा रही हैं. इस समय कैसा लग रहा है? इस पर रेखा ने जवाब दिया कि बहुत अच्छा लग रहा है और आपका हाथ हमारे सिर पर है. आप हमारे साथ हैं. हमारी संदेशखाली की मां बहनों के साथ हैं. आपका हाथ हमारे ऊपर है. आप तो हमारे लिए भगवान समान हैं. ऐसा लग रहा है राम जी हमारे साथ हैं और राम जी का हाथ हमारे सिर पर है.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों का हाथ मेरे सिर पर है. रेखा जी, मुझे आपका मैसेज मिला था. मैं यथासंभव कोशिश करता हूं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करता रहूं. मैं जानता हूं कि आप बंगाल की विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों में प्रचार कर रही हैं. जब आपका नाम घोषित हुआ, तब क्या माहौल था? इस पर रेखा ने कहा कि हमारे साथ जो दुर्घटना घटी. हम संदेशखाली की मां-बहनें खुद को दुर्भाग्यशाली समझते हैं. पूरा बशीरघाट लोकसभा की मां-बहनें कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा हो. 2011 से हम वोट नहीं दे पाए हैं, अब हम पूरी सुरक्षा के साथ चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले पाए.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी आवाज चुनाव आयोग तक पहुंचेगी. चुनाव आयोग पूरी व्यवस्था करेगा, जिससे आप और सभी मतदाता पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर पाए. वोट न देना पाना, यह बहुत ही दुखद है. बंगाल की सरकारों का यह काम दुखद है. जब ये आपका नाम घोषित हुआ, आपको यह सूचना मिली. आपके आसपास के लोगों को कैसा लगा? रेखा ने जवाब दिया कि सभी बहुत खुश हैं. तृणमूल कांग्रेस की कुछ मां-बहनें इससे नाराज थीं. हालांकि, उन्होंने ऐसा अपनी पार्टी के कहने पर किया होगा. उनसे जोर-जबरदस्ती करवाई गई होगी. हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. हम सभी के लिए लड़ेंगे. हमारी जमीनें ससम्मान लौटाई जाएं, इसके लिए लड़ाइ लड़ेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेखा जी, अभी जो मैं आपको सुन रहा हूं, मुझे लग रहा है कि बीजेपी ने बहुत बड़ा काम किया है आपको टिकट देकर, क्योंकि राजनीति में धुर-विरोधियों का भला चाहना बहुत बड़ी बात होती है. आप तो चुनाव के मैदान में हैं और आप कह रही हैं कि टीएमसी के लोगों के हक के लिए भी आप लड़ोगी. पूरा देश जब यह जानेगा तो उनको भी आप पर गर्व होगा. मुझे पता लगा है कि बशीरहाट में जनता खासकर महिलाएं आपको बहुत स्नेह मिल रहा हैं. अब जब आप चुनावी मैदान में हैं तो कैसा वातावरण हैं?
रेखा ने कहा कि सभी बहुत खुश हैं. उनकी बेटी हूं मैं. गरीब की बेटी हूं. मेरे पति तमिलनाडु में काम करते हैं. मुश्किलों से रोजी राटी का इंतजाम होता है. हम कोशिश करेंगे कि कुछ ऐसा करें कि लोगों को बाहर न जाना पड़े. वे यहीं रहकर जीवन-यापन कर पाएं.
अलाथुर उम्मीदवार से भी फोन पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के अलाथुर से भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर टीएन सरासु को भी फोन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि उनका प्रचार अभियान कैसा चल रहा है. प्रधानमंत्री ने सहकारी बैंक घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों और धन से गरीबों को पैसा वापस मिले.
सरासू ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि सीपीआई (एम) नेताओं की ओर से शासित केरल में सहकारी बैंकों को लेकर एक समस्या है. उन्होंने सीपीआई (एम) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो गरीबों का बैंक में जमा पैसा लूट लेते हैं. इसके चलते लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है. यहां के लोगों की ओर से इसको लेकर बड़ी शिकायत की जा रही है.