गाजियाबाद से जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह का टिकट कटने से ठाकुर समाज नाराज दिखाई दे रहा है. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद हापुड़ के धौलाना विधासभा क्षेत्र में शुक्रवार को पहुंचे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग व गाजियाबाद बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव त्यागी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट गया. छिजारसी टोल प्लाजा पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का पार्टी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे, तभी कुछ कार्यकर्ता धक्का-मुक्की और अभद्रता करने लगे.
बीच-बचाव करने आए गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को एक भाजपा कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था. इस मामले में आजतक ने जब भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने धक्का-मुक्की की बात तो स्वीकार की. लेकिन मारपीट की घटना को मना कर दिया.
हालांकि, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में आवाज नहीं है. लेकिन लाल गमछा पहने एक कार्यकर्ता संजीव शर्मा को थप्पड़ जड़ते हुए और अतुल गर्ग से अभद्रता करते स्पष्ट दिखाई दे रहा है. धौलाना विधासभा क्षेत्र, ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र है और वीके सिंह के इस बार चुनाव नहीं लड़ने से यहां के ठाकुर समाज में असंतोष है. ठाकुर समाज से आने वाले बीजेपी कार्यकर्ता नए प्रत्याशी अतुल गर्ग से नाराज हैं. वहीं धौलाना के वर्तमान भाजपा विधायक धर्मेश तोमर का ग्रुप अतुल गर्ग को जिताने में जुट गया है.