लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रचार तेज हो गया है. ऐसे में राजनेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. इसी बीच हैदराबाद में बीफ पर राजनीति गरमा गई है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद से AIMIM के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी बीफ (मांस) बेचने वाले की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्हें दुकानदार से बात की और कहा कि आप इंसान को नहीं मांस को काट रहे हैं.
अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को हैदराबाद के एक इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने बीफ बेचने वाले एक दुकान से मुलाकात की. उन्होंने दुकान का हालचाल पूछते हुए कहा कि कैसा चल रहा है कारोबार अपना... बीजेपी वाले हला मचा रहे हैं, बीफ...बीफ. इसपर दुकानदार कहता है कि सर ये उनका काम है. इस पर ओवैसी कहते हैं, नहीं आप अपना काम जारी रखो. आप मेहनत कर रहे हैं, मजदूरी कर रहे हैं... आप कोस को काट रहे हैं, इंसानों को नहीं...
ओवैसी ने PM पर साधा निशाना
वहीं, रविवार को ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हुए एक सर्वजनिक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा कर रहे हैं. जबकि पीएम मोदी की सरकार का डेटा खुद कहता है कि मुसलमानों की प्रजनन दर गिर गई है, लेकिन वह कह रहे हैं कि हम अधिक बच्चे पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और RSS यह झूठ फैला रहे हैं कि भारत में मुसलमान बहुसंख्यक हो गए हैं.
उन्होंने ये भी दावा किया कि भारत में पुरुषों में अगर कोई सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करता है तो वो मुस्लिम हैं. ये मैं नहीं कह रहा. यह सरकारी डेटा कह रहा है.
यह भी पढ़ें: 'मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं', PM मोदी के 'ज्यादा बच्चे' वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार
बिहार में 9 सीट पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
इसके अलावा उनकी पार्टी ने बिहार की 9 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया है. ओवैसी की पार्टी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. यहां से लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा AIMIM शिवहर, गोपालगंज, महराजगंज, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट, वाल्मीकिनगर या मोतीहारी में से एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.