scorecardresearch
 

तिरुवंतपुरम में चौथी बार जीत गए शश‍ि थरूर, विपक्षि‍यों के संघर्ष को बताया Good Battle

Thiruvananthapuram Lok Sabha Election Results 2024: केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं. तिरुवनंतपुरम, कजाकुत्तोम, वात्तीयूरकाउ, नेमोम, कोवलम, नेय्याट्टिनकारा और परास्सला. आजादी के बाद यहां पहली बार 1951 में चुनाव हुआ, तब यह सीट त्रावणकोर-कोचीन नाम से हुआ करती थी. पहले चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार एन्नी मस्करेने जीती थीं. वह एक स्वतंत्रता सेनानी रह चुकी थीं. उसके बाद अब तक के चुनाव में यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है.

Advertisement
X
Shashi Tharoor won the heart again
Shashi Tharoor won the heart again

Thiruvananthapuram Seat Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की तिरुवंतपुरम सीट ऐसी हॉट सीट थी जिस पर सभी की नजर लगी थी. इस सीट पर चौथी बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शश‍ि थरूर ने जीत हासिल की है. हालांकि इस सीट पर काफी कांटे की टक्कर रही. शुरुआती रुझान में मतगणना में कांग्रेस के शश‍ि थरूर बीजेपी से आगे चल रहे थे. फिर छठे राउंड में बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आए लेकिन एक बार फिर बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर आगे हो गए जो कि लास्ट राउंड तक कायम रहा. 

जीतने के बाद समर्थकों ने शश‍ि थरूर का फूल मालाओं से स्वाग‍त किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में शश‍ि थरूर ने कहा कि हमारे विपक्ष‍ियों ने अपनी पार्टी के लिए अच्छा परफॉर्मेंस किया है. उन्होंने विपक्ष‍ियों के संघर्ष को गुड फाइट बताया. यहां सुनिये- शश‍ि थरूर ने जीत के बाद क्या कहा.    

बता दें कि केरल की 20 सीटों में से तिरुवंतपुरम की सीट सबसे हॉट बनी हुई है, क्योंकि यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और मौजूदा सांसद शशि थरूर का मुकाबला बीजेपी के नेता राजीव चंद्रशेखर से है. इस सीट पर शशि थरूर 2009 से लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं, वे तीन बार से सांसद रहे हैं. लेकिन इस बार की टक्कर देखने लायक होगी, क्योंकि बीजेपी ने शशि थरूर के सामने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है.

श‍श‍ि थरूर को सोशल मीड‍िया पर मिल रही बधाई 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement